About Us

Sponsor

यूजी की कॉपी जांचने पर शिक्षकों को अब 15 के बदले 20 रुपए मिलेंगे

एजुकेशन रिपोर्टर | जमशेदपुर

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) में अंडरग्रेजुएट (यूजी) की कॉपी जांचने के लिए शिक्षकों 15 के बदले 20 रुपए मिलेंगे। पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) की कॉपी का मूल्यांकन करने पूर्व निर्धारित राशि को 20 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया गया है। केयू में शुक्रवार को फाइनेंस कमेटी की बैठक वीसी डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में हुई। इसमें 13 प्रस्तावों में से 11 पर कमेटी ने मंजूरी दी।


शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी के लिए मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की गई। कॉलेजों को मिलने वाली मासिक खर्च बढ़ा दी गई। सेंटर सुपरिटेंडेंट की परीक्षा ड्यूटी में 40 रुपए बढ़ाया गया है। इसे 120 से 160 रुपए कर दिया गया। ज्वाइंट सुपरिटेंडेंट और एग्जाम कंट्रोलर को परीक्षा ड्यूटी में 90 के बदले 120 रुपए मिलेगा। सहायक परीक्षा नियंत्रक को 80 के बजाय 120 रुपए, वीक्षक काे 50 से बढ़ाकर 75 रुपए, वैकेंसी वीक्षक को 100 से 150 रुपए और थर्ड व फोर्थ ग्रेड कर्मचारी को 40 के बदले 60 रुपए दिए जाएंगे। शिक्षक नेता डॉ विजय कुमार पीयूष ने घंटी आधारित शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी की राशि देने का मुद्दा उठाया। इस पर तय किया गया कि प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के पास भेजा जाएगा।

सबसे ज्यादा वीमेंस कॉलेज को मिलेगा मासिक खर्च | 09 पर

बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय

े 200 संविदा कर्मचारी व वोकेशनल शिक्षकों का ईपीएफ कटेगा, 13% राशि केयू व 12% कर्मी के वेतन से कटेगा।

संविदा कर्मचारियों का मानदेय 20% बढ़ाया गया। केयू व कॉलेजों में सेवा दे रहे रिटायर कर्मी का वेतन 30%, वोकेशनल शिक्षकों व कर्मचारियों का 16% बढ़ा।

कॉलेजों के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन 30% बढ़ा।

टीडीएस का कार्य देखने वाली एजेंसी काे 15 हजार के बदले 20 हजार मिलेगा।

घंटी आधारित शिक्षकों को 500 परीक्षा शुल्क देने केे लिए उच्च शिक्षा को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

वर्कर्स कॉलेज के घंटी आधारित पांच शिक्षकों को मैन्युअल हाजिरी के आधार पर मानदेय भुगतान होगा। तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का प्रतियोजन भत्ता 2500 से बढ़कर 3000, चतुर्थ श्रेणी का 2250 से बढ़कर 2700 रुपए किया गया।

शिक्षकों से कर्मचारियों तक पर धनवर्षा

कॉलेजों को मिलने वाली खर्च राशि भी बढ़ी, परीक्षा ड्यूटी शुल्क भी वृद्धि

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज का मासिक खर्च 50 से बढ़ाकर 80 हजार

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();