About Us

Sponsor

सरकारी शिक्षक अब पढ़ाने के अलावा कोई अन्य काम नहीं करेंगे- मंत्री नीरा यादव

झारखंड में अब सरकारी विद्यालयों के शिक्षक को पढ़ाई के अलावा किसी अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाए जाएंगे. इतना ही नहीं स्कूल के समय में शिक्षक किसी भी सरकारी मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे. इस बात का ऐलान शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने धनबाद के टुंडी प्रखंड में आयोजित ग्राम सभा के दौरान किया.


मंत्री ने कहा कि पूर्वी टुंडी ग्रामीण क्षेत्र में एक कॉलेज की स्थापना की जाएगी. नीरा यादव यहां ग्राम स्वराज, स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित ग्राम सभा में सम्मिलित होने के लिए बतौर मुख्य अतिथि कटिया गांव पहुंची थी. मंत्री ने यहां महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई और अपील की कि वे अपने बच्चों को नहला-धुला कर, साफ सुथरे कपड़े पहनाकर आंगनबाड़ी केंद्र में भेजें. ताकि बच्चे बीमारियों से बचे रहें

इसके अलावा मंत्री ने यहां विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी भी महिलाओं और मौजूद जनसमूह को दी. मंत्री के आगमन से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मौके पर हल्का हंगामा मचा. मुखिया पर लाभ देने के लिए पैसे लेने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();