About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों के साथ सरकार कर रही अन्याय: अयूब

चंदवा: राज्य के पारा शिक्षकों के साथ भाजपा सरकार अन्याय कर रही है। उनके हक व अधिकारों का हनन कर रही है। उक्त बातें माकपा नेता अयूब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कही है।
उन्होंने कहा है कि पारा शिक्षकों व शिक्षा मित्रों का मानदेय वृद्धि समेत अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन पूरी तरह जायज है। प्रदेश की रघुवर सरकार उनके साथ अत्याचार कर रही है। सरकार के तानाशाह रवैये के कारण स्कूलों मे ताले लटक रहे हैं। बच्चों और शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बढ़ती मंहगाई के बीच पारा शिक्षकों की माली हालत अनवरत बदतर होती जा रही है। सरकार उन्हें मानदेय कम देती है वह भी नियमित नहीं है। इससे पारा शिक्षक को उसके परिवार को भरन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। न्यून्तम मजदूरी का भी उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है। सरकार की अनदेखी व अर्थाभाव के कारण वो खुद को अपने परिवार के सदस्यों की बीमारी का इलाज नहीं करा पा रहे हैं। परिणाम कई लोग असमय काल-कवलित हो जा रहे हैं। जबकि विधायकों व सांसदों के वेतन में वृद्धि का दौर लगातार जारी है। स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के नाम पर बंदरबांट जारी है। यह शर्मनाक है। माकपा ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते उनके हितार्थ कार्य करने की अपील सरकार से की है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();