About Us

Sponsor

जे.बी.टी. अध्यापकों ने मनाई काली होली

करनाल(ब्यूरो): नॉन ऑपिनियन जे.बी.टी. ने सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा किए गए अन्याय का विरोध करते हुए काली होली मनाई। इन शिक्षकों के परिवारों ने भी होली नहीं खेली।
धरना स्थल पर शिक्षक अपने बच्चों के साथ बैठे रहे। इन जे.बी.टी. शिक्षकों ने सरकार को चेताया है कि अगर उन्हें शीघ्र ही स्कूलों में ज्वाइन नहीं करवाया गया तो वह अपने बच्चों सहित मुंडन करवाएंगी।

शनिवार को अध्यापकों को संबोधित करते हुए महिला प्रधान किरण मलिक ने कहा कि सी.एम. सिटी में 9870 की भर्ती में से बचे हुए चयनित जे.बी.टी. अध्यापकों ने बीते मंगलवार से अपना अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन शुरू किया हुआ है। यह वह पीड़ित जे.बी.टी. अध्यापक हैं, जिनको 317+84 को फोरैंसिक लैब ने नो डेफिनैट बताया था। 10 महीनों बाद सरकार ने इनमें से 178 को सही बता कर ज्वाइनिंग दे दी और बाकी को नो ऑपिनियन कहकर इनके साथ भेदभाव किया।

हालांकि लैब ने इनको रिजैक्ट नहीं बताया है।  उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी व भेदभाव की वजह से उनका भविष्य खतरे में है। इस अवसर पर पुष्पा, अनिल, आरती, अरूण, किरण जांगड़ा व प्रियंका मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();