About Us

Sponsor

रांची : 8 मार्च से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, कुल 7लाख 48 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

रांची। राज्यभर में आगामी आठ मार्च से होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। JAC की ओर से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। परीक्षा की उत्तर पुस्तिका सभी जिलों को भेज दी गयी है। प्रश्न पत्र से संबंधित जानकारी गोपनीय रखी गयी है।


शिक्षा विभाग भी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए सजग हो गया है। जैक के अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से भी परीक्षा को लेकर एक अलग सेल का गठन किया गया है। इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कुल 7 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। राज्यभर में 1,389 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं।

फोन कर विशेषज्ञों से परीक्षा को लेकर पूछें अपनी समस्याएं


 जैक की ओर से परीक्षा के लिए काउंसिलिंग की भी व्यवस्था की गयी है। जैक ने दो टोल फ्री नंबर भी जारी किये हैं। परीक्षार्थी 0651-22611505 और 18223456523 नंबरों पर फोन कर विशेषज्ञों से परीक्षा को लेकर अपनी समस्याएं रख सकते हैं। विशेषज्ञ परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को आवश्यक टिप्स भी देंगे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();