रांची : वर्ष 2015-16 में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियुक्त
शिक्षकों का अब तक अंतर जिला स्थानांतरण नहीं हुआ है. शिक्षक काफी दिनाें
से स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में लगभग 16
हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. प्राथमिक शिक्षकों का कैडर जिला स्तरीय
है. इसके बावजूद भी राज्य के लगभग सात हजार शिक्षक गृह जिले को छोड़
दूसरे जिले में नियुक्त हैं.
शिक्षकों के गृह जिला में स्थानांतरण को लेकर प्राथमिक शिक्षा
निदेशालय द्वारा जिलों से आवेदन मांगा गया था. झारखंड राज्य प्राथमिक
शिक्षक संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी ने कहा है कि स्कूली शिक्षा व
साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर तैयार की गयी
स्थानांतरण नियमावली भी अब तक लागू नहीं की गयी.
नियमावली से ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापित शिक्षकों को अलग से भत्ता
देने का प्रावधान भी हटाने की बात कही जा रही है. श्री तिवारी ने कहा कि
अगर ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को भत्ता नहीं दिया गया, तो
शिक्षक संघ इसका विरोध करेगा. शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला भी कई जिलों
में लंबित है. विभागीय निर्देश के बाद भी अब तक शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं
मिली है. शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल स्कूली
शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव को ज्ञापन सौंपेगा.
No comments:
Post a Comment