About Us

Sponsor

150 शिक्षकों के स्थानांतरण की तैयारी

 कोडरमा: जिले के लगभग 150 शिक्षकों के स्थानांतरण की तैयारी चल रही है। प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के इन शिक्षकों के स्थानांतरण का निर्णय गत दिनों शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में हुई थी। वहीं स्थानांतरण को लेकर सूची तैयार करने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।
अगले एक-दो दिनों में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। स्थानांतरण में पारदर्शिता को लेकर समिति के पदाधिकारी पूरी गोपनीयता बरत रहें है।

वहीं स्थानांतरण में कई महत्वपूर्ण ¨बदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। खास तौर पर शिक्षकों की कमी झेल रहे विद्यालयों में इस कमी को दूर करने के उपाय किये जा रहें है। जबकि कई विद्यालयों में अधिक शिक्षक को भी इधर से उधर किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया के दौरान वर्षों से एक ही विद्यालय में जमे शिक्षकों को भी निशाने पर रखा गया है। वहीं वर्षों से सुदूरवर्ती इलाके में काम कर रहे शिक्षकों को कुछ राहत मिल सकती है। बहरहाल, मामले को लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। फिलहाल मामला डीसी स्तर पर विचाराधीन है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();