हुसैनाबाद : हैदरनगर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में नेशनल एचिवमेंट सर्वे की
परीक्षा को लेकर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई।
परीक्षा को लेकर संबंधित स्कूलों के शिक्षक व विद्यार्थी सजगता के साथ तैयारी में जुटे हैं। चेहल्लुम की छुट्टी के दिन भी रामवि बाजार समेत अन्य चयनित सभी स्कूलों में विद्यार्थियों ने अध्यन किया। शिक्षकों ने अध्यापन कार्य कराया। रामवि हैदरनगर बाजार स्कूल में अध्यापन कार्य में जुटे शिक्षक अब्दुल रहीम व विजय बहादुर ¨सह ने बताया कि लगातार अध्यन व अध्यापन कार्य किया गया है। एनएएस की परीक्षा में कक्षा 3, 5 व 8 के छात्र- छात्राओं को शामिल होना है। इसे लेकर संबंधित कक्षा के सभी छात्र छात्राओं को इस परीक्षा की तैयारी में शामिल किया गया है। 13 नवंबर को संबंधित परीक्षा में परीक्षक अधिकतम 30 चयनित विद्यार्थियों को परखने के बाद उनकी ही परीक्षा लेंगे। बीईईओ राम नरेश राम व बीपीओ प्रमोद कुमार ¨सह ने कहा कि परीक्षक एमओआर शीट पर ब्लैक व ब्ल्यू बॉल प्वाइंट पेन से ली जाएगी। इसी पेन से परीक्षार्थी उत्तर की जगह को भरेंगे। बीआरसी कमेटी के अध्यक्ष बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक ने बताया कि संबंधित स्कूलों के प्राचार्य या शिक्षक परीक्षक नहीं होंगे। एफआइ ,फिल्ड इंभेस्टिगेटर के साथ सभी सीआरपी को जोड़ा गया है। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। बीआरसी की भ्रमण टीम में शिक्षक प्रेम चौधरी, हरिशचंद्र द्विवेदी व गौतम प्रसाद समेत अन्य शिक्षकों के अलावा सीआरपी उमेश राम, राजेंद्र पांडेय, विनोद ¨सह व जितेंद्र ¨सह को शामिल किया गया है। बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक ऑबजर्बर के रुप में केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेंगे। इस परीक्षा में रामवि बाजार, अपग्रेडेड हाई स्कूल पांती, कुकही, उमवि इटवा, बडंडा, सोबा, रतनबिगहा सडेया व उप्रावि कुकही टोला का चयन किया गया है।
परीक्षा को लेकर संबंधित स्कूलों के शिक्षक व विद्यार्थी सजगता के साथ तैयारी में जुटे हैं। चेहल्लुम की छुट्टी के दिन भी रामवि बाजार समेत अन्य चयनित सभी स्कूलों में विद्यार्थियों ने अध्यन किया। शिक्षकों ने अध्यापन कार्य कराया। रामवि हैदरनगर बाजार स्कूल में अध्यापन कार्य में जुटे शिक्षक अब्दुल रहीम व विजय बहादुर ¨सह ने बताया कि लगातार अध्यन व अध्यापन कार्य किया गया है। एनएएस की परीक्षा में कक्षा 3, 5 व 8 के छात्र- छात्राओं को शामिल होना है। इसे लेकर संबंधित कक्षा के सभी छात्र छात्राओं को इस परीक्षा की तैयारी में शामिल किया गया है। 13 नवंबर को संबंधित परीक्षा में परीक्षक अधिकतम 30 चयनित विद्यार्थियों को परखने के बाद उनकी ही परीक्षा लेंगे। बीईईओ राम नरेश राम व बीपीओ प्रमोद कुमार ¨सह ने कहा कि परीक्षक एमओआर शीट पर ब्लैक व ब्ल्यू बॉल प्वाइंट पेन से ली जाएगी। इसी पेन से परीक्षार्थी उत्तर की जगह को भरेंगे। बीआरसी कमेटी के अध्यक्ष बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक ने बताया कि संबंधित स्कूलों के प्राचार्य या शिक्षक परीक्षक नहीं होंगे। एफआइ ,फिल्ड इंभेस्टिगेटर के साथ सभी सीआरपी को जोड़ा गया है। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। बीआरसी की भ्रमण टीम में शिक्षक प्रेम चौधरी, हरिशचंद्र द्विवेदी व गौतम प्रसाद समेत अन्य शिक्षकों के अलावा सीआरपी उमेश राम, राजेंद्र पांडेय, विनोद ¨सह व जितेंद्र ¨सह को शामिल किया गया है। बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक ऑबजर्बर के रुप में केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेंगे। इस परीक्षा में रामवि बाजार, अपग्रेडेड हाई स्कूल पांती, कुकही, उमवि इटवा, बडंडा, सोबा, रतनबिगहा सडेया व उप्रावि कुकही टोला का चयन किया गया है।
No comments:
Post a Comment