रांची़: झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार
महतो ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग
की है. उन्होंने कहा है कि वर्ष 2013 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में
सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की मान्यता वर्ष 2018 अप्रैल में समाप्त हो
जायेगी. ऐसे में सरकार अप्रैल से पहले शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया
शुरू करे.
वर्ष 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल लगभग 50 हजार अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. कक्षा छह से आठ के लिए 45 हजार अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए थे. जिसमें से मात्र चार हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है. शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की मान्यता पांच वर्ष की होती है.
ऐसे में सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करे. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में जल्द संशोधन किया जाये. उन्होंने अपग्रेड मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया भी जल्द पूरी करने की मांग की है. जिससे की शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप विद्यालयों में तीन स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति हो सके. विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा.
वर्ष 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल लगभग 50 हजार अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. कक्षा छह से आठ के लिए 45 हजार अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए थे. जिसमें से मात्र चार हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है. शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की मान्यता पांच वर्ष की होती है.
ऐसे में सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करे. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में जल्द संशोधन किया जाये. उन्होंने अपग्रेड मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया भी जल्द पूरी करने की मांग की है. जिससे की शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप विद्यालयों में तीन स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति हो सके. विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा.
No comments:
Post a Comment