रांची: मूल्यांकन में अंकों के योग में गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों को
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ब्लैक लिस्टेड करेगा. जिन शिक्षकों ने मूल्यांकन
में गड़बड़ी की थी उनकी लिस्ट तैयार कर ली गयी है. इन शिक्षकों को आगे
कभी भी मूल्यांकन कार्य में नहीं लगाया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रति वर्ष ऐसे शिक्षकों पर अपने स्तर से कार्रवाई की जाती है. शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है. इसके बाद भी कुछ शिक्षक मूल्यांकन को गंभीरता से नहीं लेते. जबकि मूल्यांकन केंद्र निदेशक को प्रति वर्ष जैक द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है. मालूम हो कि वर्ष 2017 में मैट्रिक व इंटर के टॉप टेन में शामिल 73 विद्यार्थियों की स्क्रूटनी के बाद 30 विद्यार्थियों के अंक में बदलाव हो गया. इंटर कॉमर्स संकाय का स्टेट टॉपर दूसरे स्थान पर आया गया व दूसरे स्थान की परीक्षार्थी स्टेट टॉपर बन गयी. मैट्रिक, इंटर कला व विज्ञान संकाय के टॉप टेन में शामिल कुछ परीक्षार्थियों के अंक स्क्रूटनी के बाद बदल गये.
फिर से जारी किये जायेंगे मार्क्सशीट : जानकारी के
मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल स्क्रूटनी के बाद टॉपरों के अंक में हुए
बदलाव के अनुरूप फिर से मार्क्सशीट जारी करेगा. उल्लेखनीय है कि मैट्रिक व
इंटर में टॉप टेन परीक्षार्थियों का लिस्ट जारी करने के लिए जैक उत्तर
पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी कराता है. स्क्रूटनी में कई परीक्षार्थियों को
पूर्व में दिये गये प्राप्तांक में बदलाव हाे गया है. अब नये प्राप्तांक के
अनुरूप जैक फिर से टॉपर परीक्षार्थियों को मार्क्स शीट जारी करेगा.
No comments:
Post a Comment