मेदिनीनगर : सूबे की रघुवर सरकार शिक्षकों की उपेक्षा कर रही है। सरकार
का रवैया उदासीन है। शिक्षकों की कोई मांग नहीं मानी जा रही है। बाध्य
होकर कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। उक्त बातें अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के
अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे ने कही।
वे शनिवार को सूदना स्थित बीआरसी में संघ की आयोजित बैठक में बोल रहे थे। कहा कि शिक्षकों ने सरकार के समक्ष 19 मांगें रखी थी। बावजूद सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगा है। गुणवत्ता शिक्षा के झूठे दिवास्वपन दिखाकर सरकार दिन प्रतिदिन नए-नए अव्यवहारिक फरमान जारी कर रही है। इससे शिक्षाविद प्रताड़ित हो रहे हैं। ऐसे में आंदोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है। बैठक का संचालन संघ के महासचिव अमरेश कुमार ¨सह ने किया। कहा कि अधिकारियों के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन के सिवा शिक्षकों के पास कोई चारा नहीं है। 19 सूत्री मांगों के समर्थन में 25 नवंबर को पलामू डीसी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिकारियों व सूबे के मुखिया को जगाना है। कहा कि सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर संघ के विभिन्न प्रखंड के अध्यक्षों व सचिवों ने कहा कि आंदोलन के लिए शिक्षकों में बड़ा उत्साह है। 25 नवंबर के आंदोलन में बड़ी संख्या में प्रखंडों से शिक्षक शामिल होंगे। इसके लिए विभिन्न प्रखंडों में आंदोलन की तैयारी के लिए प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई।
बाक्स: बैठक में ये थे शामिल शिक्षक नेता
बैठक को संघ के जिला उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद, नंद किशोर कुमार, रामस्वरूप राम, संगइन मंत्री राजीव रंजन पांडेय, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, संयुक्त सचिव मनोज द्विवेदी, राजीव कुमार राजू, वरीय संस्थापक सदस्य नागेंद्र प्रसाद, पीपरा-हरिहरगंज के विजय राम, संतोष कुमार राय, चंद्रदीप राम, चैनपुर के सचिव उदय कुमार मणिधर दूबे, विश्रामपुर के अध्यक्ष विनोद दीक्षित, तरहसी अध्यक्ष समीर पांडेय, हुसैनाबाद के धुरेंद्र कुमार, बनारसी राम, लेस्लीगंज से सुनील पांडेय, सासनी अंसारी, मनाो कुमार सिहं, अर¨वद कुमार, कमलानाथ तिवारी, पांकी से कयूम, सचिव इम्तेयाज अंसारी, इकबाल, सदर प्[रांड के जगदीश चौधरी, ऊंटारी रोड के राकेश कुमार, सतबरवा अध्यक्ष गो¨वद प्रसाद, कुंजरण राम, मोहम्मदगंज अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, हैदरनगर सचिव हरूण कुमार, पाटन-पंडवा प्रभारी नंद कुमार मेहता, नगरपालिका से साहिना परवनी, नसीमा, यासमीन, सुबेला कुजूर, प्रध्यापिका सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी गीता कुमारी समेत कई प्रखंड़ों से शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए।
वे शनिवार को सूदना स्थित बीआरसी में संघ की आयोजित बैठक में बोल रहे थे। कहा कि शिक्षकों ने सरकार के समक्ष 19 मांगें रखी थी। बावजूद सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगा है। गुणवत्ता शिक्षा के झूठे दिवास्वपन दिखाकर सरकार दिन प्रतिदिन नए-नए अव्यवहारिक फरमान जारी कर रही है। इससे शिक्षाविद प्रताड़ित हो रहे हैं। ऐसे में आंदोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है। बैठक का संचालन संघ के महासचिव अमरेश कुमार ¨सह ने किया। कहा कि अधिकारियों के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन के सिवा शिक्षकों के पास कोई चारा नहीं है। 19 सूत्री मांगों के समर्थन में 25 नवंबर को पलामू डीसी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिकारियों व सूबे के मुखिया को जगाना है। कहा कि सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर संघ के विभिन्न प्रखंड के अध्यक्षों व सचिवों ने कहा कि आंदोलन के लिए शिक्षकों में बड़ा उत्साह है। 25 नवंबर के आंदोलन में बड़ी संख्या में प्रखंडों से शिक्षक शामिल होंगे। इसके लिए विभिन्न प्रखंडों में आंदोलन की तैयारी के लिए प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई।
बाक्स: बैठक में ये थे शामिल शिक्षक नेता
बैठक को संघ के जिला उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद, नंद किशोर कुमार, रामस्वरूप राम, संगइन मंत्री राजीव रंजन पांडेय, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, संयुक्त सचिव मनोज द्विवेदी, राजीव कुमार राजू, वरीय संस्थापक सदस्य नागेंद्र प्रसाद, पीपरा-हरिहरगंज के विजय राम, संतोष कुमार राय, चंद्रदीप राम, चैनपुर के सचिव उदय कुमार मणिधर दूबे, विश्रामपुर के अध्यक्ष विनोद दीक्षित, तरहसी अध्यक्ष समीर पांडेय, हुसैनाबाद के धुरेंद्र कुमार, बनारसी राम, लेस्लीगंज से सुनील पांडेय, सासनी अंसारी, मनाो कुमार सिहं, अर¨वद कुमार, कमलानाथ तिवारी, पांकी से कयूम, सचिव इम्तेयाज अंसारी, इकबाल, सदर प्[रांड के जगदीश चौधरी, ऊंटारी रोड के राकेश कुमार, सतबरवा अध्यक्ष गो¨वद प्रसाद, कुंजरण राम, मोहम्मदगंज अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, हैदरनगर सचिव हरूण कुमार, पाटन-पंडवा प्रभारी नंद कुमार मेहता, नगरपालिका से साहिना परवनी, नसीमा, यासमीन, सुबेला कुजूर, प्रध्यापिका सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी गीता कुमारी समेत कई प्रखंड़ों से शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment