रांची : परीक्षा से पूर्व हाइ स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का
प्रश्न पत्र दिलाने के नाम पर विभिन्न अभ्यर्थियों से लाखों का चेक
लेनेवाले गिरोह के प्रमोद कुमार (आरा), जितेंद्र दास (पश्चिम बंगाल),
त्रिपुरारी कुमार, (खगड़िया) व राजेश कुमार (रोहतास) को सोमवार को सदर थाना
की पुलिस ने जेल भेज दिया है. इनलोगों ने अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र देने
के एवज में 13 लाख रुपये में सौदा तय किया था़ चार आरोपियों ने अपने
स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि उनका एक बड़ा गिरोह है.
इस गिरोह में शामिल लोग बंगाल, बिहार व झारखंड में अभ्यर्थियों काे
फंसाते हैं और ठगी कर फरार हो जाते है़ं गिरोह का सरगना पटना से गिरोह
काे संचालित करता है. उसके इशारे पर ही सभी राज्यों में फैले उसके लोग
अभ्यर्थियों को ठगी का शिकार बनाते हैं. गौरतलब है कि शनिवार की रात इन
चारों को गिरफ्तार किया गया था़
प्रश्न पत्र देने के लिए बुलाया था बूटी मोड़
उक्त चारों लोगों के खिलाफ अभ्यर्थी सतीश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज
करायी है. अभ्यर्थियों को अारोपियों ने बूटी मोड़ के आगे तिरूपति ढाबा के
समीप नारायणी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में प्रश्न पत्र देने के लिए बुलाया
था. वहीं मोल-भाव हुआ था़ 13-13 लाख रुपये में प्रश्न पत्र देने के लिए
सौदा तय हुआ था. सतीश कुमार, अनिल कुमार महतो व विश्वंभर महतो सहित अन्य
लड़कों ने इन लोगों को चेक भी दे दिया था. शेष राशि के लिए अभ्यर्थियों का
मूल प्रमाण पत्र सिक्युरिटी के तौर पर चारों आरोपियों ने रख लिया था़
अभ्यर्थियाें को नहीं मिला प्रश्न पत्र, तो पहुंचे थाने
चारों आरोपियों ने 25 अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र देने के लिए बुलाया
था़ लेकिन शनिवार की रात तक उन्हें प्रश्न पत्र नहीं दिया गया. प्रश्न
पत्र नहीं मिलने पर जब अभ्यर्थियों ने इनसे शिकायत की, तो उनलोगों ने कहा
कि आप लोग सेंटर पर पहुंचे, वहीं प्रश्न पत्र मिल जायेगा. लेकिन, सेंटर पर
भी अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र नहीं मिला. इसके बाद सतीश कुमार सहित अन्य
अभ्यर्थी सदर थाना पहुंचे और इनके खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज करायी़
No comments:
Post a Comment