जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने बैठक कर बनायी रणनीति
सहायक शिक्षक पद पर समायोजन नहीं करने पर शिक्षकों में उबाल
गोड्डा : दगांधी मैदान के स्टेडियम में जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ की
बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने किया. अध्यक्ष ने कहा
कि सरकार के उदासीन रवैया के कारण टेट पास करने के चार साल बाद भी सहायक
शिक्षक पद पर समायोजन नहीं किया गया है. जिससे टेट पास पारा शिक्षकों में
काफी असंतोष है. पारा शिक्षक के रूप में प्रशिक्षण टेट उत्तीर्ण के साथ 12
वर्ष के अनुभव को सरकार कोई महत्व नहीं दे रही है. बैठक में रणनीति बनायी
गयी कि प्रदेश संघ के बैनर तले होने वाले विधानसभा घेराव में जिले के टेट
पारा शिक्षक भाग लेंगे. वहीं प्रदेश संगठन मंत्री दिलीप कुमार कुशवाहा ने
कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण जेटेट पारा शिक्षकों का अब तक समायोजन
नहीं हो सका है. नियुक्ति प्रक्रिया में उलझा कर नौजवानों को नौकरी से
वंचित किया है.
प्रत्येक बोर्ड एवं प्रशिक्षण संस्थान के मार्किंग स्तर में काफी अंतर
होता है. सरकार ने नहीं दिया है. कारण फर्जी संस्थानों से प्रमाण पत्र
दिखा कर नौकरी प्राप्त करने में वैसे लोग सफल रहे हैं. लंबे समय से सेवा दे
रहे सरकारी संस्थानों से पढ़ने वाले पारा शिक्षक नौकरी से वंचित हो गये
हैं. श्री कुशवाहा ने कहा कि पूरे राज्य के जेटेट पारा शिक्षक नौ अगस्त को
विधान सभा का घेराव कर मांगों को रखने का काम करेंगे. इस दौरान जिला
प्रवक्ता नीरज झा, पोड़ैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार झा, वीरेंद्र
दत्ता, जितेंद्र महतो, प्रमोद कुमार भारती, अशोक कुमार ठाकुर, भैरव मांझी,
शशि भूषण साह, पंकज कुमार मंडल, सुनील कुमार महतो, राकेश कुमार, कैलाश
पंडित, सत्यवान कुमार, शिव कुमार पंडित, अहमद राज, विकास यादव आदि थे.
No comments:
Post a Comment