About Us

Sponsor

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों ने जिला मुख्यालय के समक्ष दिया धरना

रांची: झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनरतले राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने शनिवार को राज्य के जिला मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना के बाद शिक्षकों ने  उपायुक्त के माध्यम से  राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र भेजा. शिक्षक  पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने व राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षक आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं. इसके लिए अखिल भारतीय शिक्षक संघ के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चलाया जा रहा है.

झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक  संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी ने बताया कि राज्य भर के प्राथमिक शिक्षकों ने अपने-अपने जिला मुख्यालय में धरना दिया. उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. अगले चरण में शिक्षक  पांच सितंबर को राज्य मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. 

आंदोलन के बाद भी अगर सरकार शिक्षकों की मांग नहीं मानती है, तो दूसरे चरण का आंदोलन शुरू किया जायेगा.   छह अक्तूबर को शिक्षक भवन  दिल्ली में शिक्षकों की बैठक होगी. बैठक में आंदोलन के दूसरे चरण के कार्यक्रमों पर निर्णय लिया जायेगा.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();