रांची. राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) माध्यमिक
विद्यालयों में कार्यरत सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारियों को वेतन का भुगतान
नहीं किया गया है. मार्च 2017 से शिक्षक वेतन से वंचित हैं.
वेतन के अभाव में शिक्षाकर्मियों के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. उल्लेखनीय है कि चालू वित्तीय वर्ष के बजट में अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षकों के वेतन के लिए 1,23,37,12,000 रुपये का प्रावधान किया गया है. उधर, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव यशवंत विजय ने शिक्षकों के शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है. उन्होंने बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने वेतन से संबंधित संचिका 14 जुलाई को शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव के पास सहमति के लिए भेजी थी. संचिका विभाग में वापस नहीं हुई है.
श्री विजय ने सभी जिलों में वेतन राशि आवंटित करना सुनिश्चित करने की मांग की है. साथ ही कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों के नियमित वेतन भुगतान की व्यवस्था की जानी चाहिए.
वेतन के अभाव में शिक्षाकर्मियों के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. उल्लेखनीय है कि चालू वित्तीय वर्ष के बजट में अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षकों के वेतन के लिए 1,23,37,12,000 रुपये का प्रावधान किया गया है. उधर, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव यशवंत विजय ने शिक्षकों के शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है. उन्होंने बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने वेतन से संबंधित संचिका 14 जुलाई को शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव के पास सहमति के लिए भेजी थी. संचिका विभाग में वापस नहीं हुई है.
श्री विजय ने सभी जिलों में वेतन राशि आवंटित करना सुनिश्चित करने की मांग की है. साथ ही कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों के नियमित वेतन भुगतान की व्यवस्था की जानी चाहिए.
No comments:
Post a Comment