About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों की संख्या कम किए जाने का विरोध

नगर उंटारी: प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में रविवार को पारा शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रेषित किए गए पत्र में 40:1 के अनुपात में पारा शिक्षकों को रख शेष को हटाने के आदेश पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि आरटीई लागू है ऐसे में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने के बजाए घटाया जाना गुणवता पूर्ण शिक्षा के साथ बेइमानी है। पारा शिक्षकों ने जिला के उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से जानना चाहा है कि इस जिले में आरटीई लागू है या नहीं। यदि आरटीई लागू है तो छात्र शिक्षक अनुपात 30:1 की जगह 40:1 क्यों किया जा रहा है। वह भी नामांकन नहीं औसत उपस्थिति के आधार पर। पारा शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से अपने आदेश को वापस लेने व विद्यालय प्रबंधन समिति को विद्यालय हित में निर्णय लेने देने की मांग की है।सरकार व जिला प्रशासन द्वारा यदि पारा शिक्षकों के हित के विरुद्ध कार्रवाई की गई तो पारा शिक्षक संघ एक जूट होकर अपने हित की रक्षा के लिए आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। बैठक की अध्यक्षता गो¨वद ¨सह ने की। मौके पर आशीष कुमार,प्रवीण शुक्ल, भूपेंद्र प्रताप देव, अखौरी प्रवीण सिन्हा, पूनम कुमारी, किरण कुमारी, शांति मिश्रा, सुमन लता, कुमारी नीलम, चंचला गुप्ता, अंशु कुमारी, राकेश कुमार सहित कई पारा शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();