साहिबगंज: जिले के
2208 पारा शिक्षकों का तीन माह का मानदेय डीबीटी के पेंच में फंस गया है।
विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए राज्य शिक्षा परियोजना से इसका निदान
निकालने का आग्रह किया है।
विभाग द्वारा एक के बाद एक पांच प्रयास करने के बावजूद पारा शिक्षकों को मानदेय का भुगतान डीबीटी के माध्यम से करने में बैंक विफल रहा है। बैंक ने विभाग को पत्र भेजकर इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है। डीबीटी के माध्यम से बैंक द्वारा पांचवी बार किए गए प्रयास में पारा शिक्षकों का बैंक एकाउंट का आधार लिंक नही बताकर रिजेक्ट कर दिया गया है।
इससे बैंक व विभाग की माथापच्ची काफी बढ़ गई है। वहीं मानदेय लगातार लंबित रहने से परा शिक्षकों की परेशानी बढ़ने लगी है। कई प्रखंडों में पारा शिक्षक बीडीओ व बीईईओ को लगातार आवेदन देकर मानदेय भुगतान करवाने का आग्रह कर रहे हैं। बता दें कि विभाग की ओर बीते 20 जून से ही पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए प्रयास किया जा रहा है लेकिन कभी बैँक में साफ्टवेयर की कमी तो कभी पारा शिक्षकों के बैंक एकाउंट का आधार से ¨लक अप नही होने की बात बताकर बैँक द्वारा शिक्षकों की सूची वापस विभाग को भेज दी जा रही है।
By
Jagran
विभाग द्वारा एक के बाद एक पांच प्रयास करने के बावजूद पारा शिक्षकों को मानदेय का भुगतान डीबीटी के माध्यम से करने में बैंक विफल रहा है। बैंक ने विभाग को पत्र भेजकर इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है। डीबीटी के माध्यम से बैंक द्वारा पांचवी बार किए गए प्रयास में पारा शिक्षकों का बैंक एकाउंट का आधार लिंक नही बताकर रिजेक्ट कर दिया गया है।
इससे बैंक व विभाग की माथापच्ची काफी बढ़ गई है। वहीं मानदेय लगातार लंबित रहने से परा शिक्षकों की परेशानी बढ़ने लगी है। कई प्रखंडों में पारा शिक्षक बीडीओ व बीईईओ को लगातार आवेदन देकर मानदेय भुगतान करवाने का आग्रह कर रहे हैं। बता दें कि विभाग की ओर बीते 20 जून से ही पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए प्रयास किया जा रहा है लेकिन कभी बैँक में साफ्टवेयर की कमी तो कभी पारा शिक्षकों के बैंक एकाउंट का आधार से ¨लक अप नही होने की बात बताकर बैँक द्वारा शिक्षकों की सूची वापस विभाग को भेज दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment