About Us

Sponsor

सेवा संपुष्टि नहीं होने पर शिक्षकों ने जताया रोष

गिरिडीह : मकतपुर उच्च विद्यालय में शनिवार को झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और लंबित कार्यों पर चर्चा करते हुए कई प्रस्ताव पारित किए गए।
इस दौरान सेवा संपुष्टि नहीं होने पर शिक्षकों ने रोष जताते हुए शीघ्र करने की मांग की। कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के आलोक में 30 जून 2017 तक डीईओ को माध्यमिक शिक्षकों की सेवा संपुष्ट करना था, जो अब तक नहीं हुआ है।
बैठक में प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा में उम्र सीमा 35 वर्ष से घटाकर न्यूनतम 30 वर्ष एवं शैक्षणिक अनुभव 10 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष करने, प्लस टू शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शैक्षणिक अनुभव 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करने, 12 व 24 वर्षीय प्रोन्नति शीघ्र देने, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के शिक्षकों को योजना मद से गैर योजना मद में करने, माध्यमिक शिक्षक सेवा शर्त नियमावली 2015 के अनुसार शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ करने, आकांक्षा कार्यक्रम हो रही राशि की लूट को रोकने सहित अन्य मांग की गई। साथ ही संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता देवेंद्र कुमार ¨सह, संचालन राजेंद्र प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन परवेज आलम ने किया। मौके पर सुरेश प्रसाद, राजनाथ, घनश्याम गोस्वामी, विनोद प्रसाद यादव, अनूप कुमार, विजय कुमार महतो, प्रियंका माथुर, माला लता मुर्मू, सुदीप कुमार, नौशाद शमां, ओम प्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();