About Us

Sponsor

100-100 रुपए वसूली करने वाले दो शिक्षकों के विरुद्ध प्रपत्र

धनबाद| मध्यविद्यालय कुसमाटांड़ में अंक पत्र एवं विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देने के बदले छात्र-छात्राओं से 100-100 रुपए वसूलने के आरोप में विद्यालय के प्रधान शिक्षक संतोष सिंह चौधरी और शिक्षक चंदन कुमार के विरुद्ध बीईईओ ने प्रपत्र गठित करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है।
बीईईओ ने आरोप पत्र में कहा है कि स्कूल की कुछ छात्राओं ने फोन पर प्रमाण पत्र देने के नाम पर 100-100 रुपए लेने की सूचना दी थी। इसके बाद वे उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक मुकुल रोहिदास के साथ छात्रा के आवास पहुंचे। इस दौरान छात्राओं को 100-100 रुपए का हस्ताक्षर युक्त नोट दिया गया। कुछ देर बाद प्रमाण पत्र प्राप्त कर परिसर से बाहर निकलने के बाद छात्राओं ने बताया कि प्रधान शिक्षक संतोष सिंह चौधरी के कहने पर शिक्षक चंदन कुमार ने उनसे रुपए लेकर अपने पॉकेट में रख लिया। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();