रांची: हाइस्कूल में 17,572 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन छह
फरवरी से ऑनलाइन जमा लिये जायेंगे. अभ्यर्थी 15 मार्च काे शाम पांच बजे तक
फॉर्म जमा कर सकते हैं. आवेदन झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट
www.jssc.in के माध्यम से जमा किये जा सकते हैं. पहली बार हाइस्कूल में एक
साथ इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी
है.
राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट व अपग्रेड हाइस्कूल में एक साथ शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. कुल रिक्तियाें के 75 फीसदी पदाें पर सीधी नियुक्ति की जायेगी, जबकि 25 फीसदी सीट राज्य के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकाें के लिए आरक्षित है. वैसे शिक्षकाें को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा, जिन्हें पांच वर्ष का शैक्षणिक अनुभव है. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निर्धारित उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट भी दी जायेगी.
राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट व अपग्रेड हाइस्कूल में एक साथ शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. कुल रिक्तियाें के 75 फीसदी पदाें पर सीधी नियुक्ति की जायेगी, जबकि 25 फीसदी सीट राज्य के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकाें के लिए आरक्षित है. वैसे शिक्षकाें को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा, जिन्हें पांच वर्ष का शैक्षणिक अनुभव है. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निर्धारित उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट भी दी जायेगी.
नियुक्ति के लिए जिलावार रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की जायेगी.
एक अभ्यर्थी एक ही जिले में आवेदन जमा कर सकेंगे. एक से अधिक जिले में
आवेदन जमा करने पर सभी जिले से अभ्यर्थियाें का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा.
एक ही विषय में 45 फीसदी अंक अनिवार्य : शिक्षक नियुक्ति में अब गणित व
भौतिकी, रसायन व प्राणी शास्त्र,वनस्पति शास्त्र एवं इतिहास व राजनीति
शास्त्र में से किसी एक विषय में स्नातक में 45 फीसदी अंक वाले अभ्यर्थी
आवेदन जमा कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि पूर्व में गणित व भौतिकी, रसायन व
जीव विज्ञान व इतिहास व नागरिक में शिक्षक नियुक्ति के लिए संबंधित दोनों
विषय में स्नातक में 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य किया गया था. अभ्यर्थियों
के विरोध के बाद अब इसमें भी बदलाव कर दिया गया है.
एक जनवरी 2016 से होगी अभ्यर्थियों के उम्र की गणना
नियुक्ति परीक्षा में शामिल हाेने की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष होगी.
सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्रसीमा 40 वर्ष, महिला
(अनारक्षित/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के लिए 43 वर्ष, अन्य पिछड़ा
वर्ग के लिए 42 वर्ष, अनुसूचित जाति (महिला / पुरुष) 45 वर्ष अनुसूचित
जनजाति (महिला / पुरुष) अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष
निर्धारित की गयी है. सभी कोटि के नि:शक्त अभ्यर्थियों को निर्धारित उम्र
सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. उम्र की गणना एक जनवरी 2016 से की
जायेगी.
जिलावार शिक्षकों के रिक्त पद
जिला पद
रांची 1013
खूंटी 387
गुमला 696
सिमडेगा 427
लोहरदगा 333
पू सिंहभूम 972
प सिंभूम 1187
सरायकेला 709
लातेहार 573
गढ़वा 868
पलामू 1452
चतरा 836
जिला पद
हजारीबाग 711
रामगढ़ 600
कोडरमा 404
बोकारो 677
गिरिडीह 1558
धनबाद 1046
दुमका 959
जामताड़ा 539
पाकुड़ 486
साहेबगंज 589
गोड्डा 971
देवघर 791
No comments:
Post a Comment