जमशेदपुर | शिक्षकोंके पदस्थापन के लिए डीएसई कार्यालय द्वारा साकची हाई
स्कूल में आयोजित काउंसिलिंग की प्रक्रिया का शुक्रवार को समापन हुआ। अंतिम
दिन प्रोन्नति सह पदस्थापन पाने वाले प्राथमिक स्कूलों के स्नातक
प्रशिक्षित 209 कला शिक्षकों को अलग-अलग विद्यालयों में पदस्थापित किया
गया।
तीन दिन हुई काउंसलिंग प्रक्रिया डीएसई बांके बिहारी सिंह की निगरानी में पूरी हुई। काउंसिलिंग के दौरान विभाग द्वारा तय मानक के मुताबिक असाध्य रोगियों, दिव्यांगों, महिलाओं और वरीय शिक्षकों को पदस्थापना में प्राथमिकता दी गई। अन्य शिक्षकों को रिक्तियों के अनुसार विद्यालय मिला। एक निलंबित शिक्षक का पदस्थापन नहीं हुआ। तीन दिनों की काउंसिलिंग में प्रोन्नति पाने वाले कुल 514 शिक्षकों को पदस्थापित किया गया। इस दौरान नौ शिक्षक अनुपस्थित रहे।
शिक्षकों का पदस्थापन
तिथि शिक्षक
24जनवरी 144
25 जनवरी 161
27 जनवरी 209
तीन दिन हुई काउंसलिंग प्रक्रिया डीएसई बांके बिहारी सिंह की निगरानी में पूरी हुई। काउंसिलिंग के दौरान विभाग द्वारा तय मानक के मुताबिक असाध्य रोगियों, दिव्यांगों, महिलाओं और वरीय शिक्षकों को पदस्थापना में प्राथमिकता दी गई। अन्य शिक्षकों को रिक्तियों के अनुसार विद्यालय मिला। एक निलंबित शिक्षक का पदस्थापन नहीं हुआ। तीन दिनों की काउंसिलिंग में प्रोन्नति पाने वाले कुल 514 शिक्षकों को पदस्थापित किया गया। इस दौरान नौ शिक्षक अनुपस्थित रहे।
शिक्षकों का पदस्थापन
तिथि शिक्षक
24जनवरी 144
25 जनवरी 161
27 जनवरी 209
No comments:
Post a Comment