About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों को मिलेगा तीन माह का मातृत्व अवकाश

रामगढ़ : शिक्षक संघ लंबे समय से पारा शिक्षकों को मातृत्व अवकाश दिए जाने की मांग को ले लगातार आंदोलन करते रहे हैं। उनकी मांग नए वर्ष में तोहफे के रूप में मिलेगी।
पारा शिक्षकों को मातृत्व अवकाश एक जनवरी 2015 से प्रभावी होगा। इस बावत राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय ने आदेश जारी कर दिया है।
इस आदेश की प्रति जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को देते हुए कहा कि पारा शिक्षकों का मातृत्व अवकाश संबंधी आवेदन का निपटारा प्रखंडस्तर से ही कर लेंगे। साथ ही संबंधित आवेदन का निपटारा कर भुगतान भी बीआरसी से करना सुनिश्चित करने की बात कही है। यह निर्णय राज्य कार्यकारिणी समिति की 39वीं बैठक के कार्य ¨बदु आठ पर लिए गए निर्णयानुसार महिला पारा शिक्षकों को तीन माह का मातृत्व अवकाश व सभी पारा शिक्षकों को 16 दिनों का आकस्मिक अवकाश प्रति वर्ष देने का निर्णय लिया गया। इससे पारा शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();