बीआरसी मैदान में मंगलवार को 111 स्कूल के महिला-पुरुष शिक्षकों खेल
प्रतियोगिता में भाग लिया। पहली बार आयोजित शिक्षक समागम के 100 मीटर महिला
वर्ग के दौड़ में प्रथम अतरीता लिंबा, द्वितीय मरियम कुजूर और तृतीय स्थान
सुलताना टोप्पो ने प्राप्त किया।
जबकि पुरुष वर्ग में मोईज आलम, संतोष महतो एवं बिनोद रंजन, महिला वर्ग के एकल गायन में वीणा कुजूर, अंजना पांडेय और रीता देवी, जबकि पुरुष वर्ग में जयनंदन पांडेय, नईम अंसारी, पवन कुमार को क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शिक्षा पर आधारित समूह गान में प्रथम आरसी मिशन समूह, द्वितीय डाटो सीआरसी समूह एवं तृतीय स्थान रेबर समूह को मिला। शतरंज प्रतियोगिता में संजय चंद्र, महेंद्र कुमार और राजेंद्र कुमार सिन्हा, केरम प्रतियोगिता में सुनील कुमार, रजाउल हक, महेंद्र कुमार, महिला वर्ग केरम में मैडम पूनम, मनी देवी, प्रतिमा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम कटकमसांडी, डाटो और शाहपुर सीआरसी को मिला, जबकि उपविजेता में कंचनपुर, रोमी और कंडसार सीआरसी रहा।
सफल प्रतिभागियों को बीइइओ नागेश्वर सिंह, प्रखंड प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। बीइइओ ने कहा कि शिक्षक अपनी खेल प्रतिभा से बच्चों को प्रेरणा देने का काम करें। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीआरपी, सीआरपी, कटकमसांडी, कटमसांडी प्लस टू हाईस्कूल और आरसी मिशन डाटो के शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
जबकि पुरुष वर्ग में मोईज आलम, संतोष महतो एवं बिनोद रंजन, महिला वर्ग के एकल गायन में वीणा कुजूर, अंजना पांडेय और रीता देवी, जबकि पुरुष वर्ग में जयनंदन पांडेय, नईम अंसारी, पवन कुमार को क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शिक्षा पर आधारित समूह गान में प्रथम आरसी मिशन समूह, द्वितीय डाटो सीआरसी समूह एवं तृतीय स्थान रेबर समूह को मिला। शतरंज प्रतियोगिता में संजय चंद्र, महेंद्र कुमार और राजेंद्र कुमार सिन्हा, केरम प्रतियोगिता में सुनील कुमार, रजाउल हक, महेंद्र कुमार, महिला वर्ग केरम में मैडम पूनम, मनी देवी, प्रतिमा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम कटकमसांडी, डाटो और शाहपुर सीआरसी को मिला, जबकि उपविजेता में कंचनपुर, रोमी और कंडसार सीआरसी रहा।
सफल प्रतिभागियों को बीइइओ नागेश्वर सिंह, प्रखंड प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। बीइइओ ने कहा कि शिक्षक अपनी खेल प्रतिभा से बच्चों को प्रेरणा देने का काम करें। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीआरपी, सीआरपी, कटकमसांडी, कटमसांडी प्लस टू हाईस्कूल और आरसी मिशन डाटो के शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment