जामताड़ा : अखिल
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जामताड़ा का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को
जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर को एक ज्ञापन सौंपा. संघ द्वारा 28 सितंबर को
डीएसई कार्यालय से वरीयता सूची की औपबंधिक सूची जारी कर 29 एवं 30 सितंबर
को दावा आपत्ति मांगी गयी.
जबकि सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों द्वारा शिक्षकों को वरीयता सूची प्राप्त नहीं हुई है. प्रोन्नति सूची में को लेकर संघ ने कहा कि 2015 के पूर्व नियुक्ति सभी शिक्षकों को उप्रावि में पद सृजित कर प्रोन्नति का लाभ दिया जाय.
वर्ष 1999-2000 बैच में ही नियुक्ति व बिहार से पारस्पारिक स्थानांतरण के फलस्वरुप जामताड़ा जिला में योगदान करने वाले शिक्षकों को ग्रेड फोर का लाभ दिया गया है, जबकि उक्त समय का नियुक्त जामताड़ा में शिक्षकों की वरीयता सूची उनसे नीचे है. शिक्षा सचिव द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि नवीन नियुक्ति से पूर्व की नियुक्ति शिक्षकों की वरीयता सूची अक्षुण रहेगी. मैट्रिक तथा इंटर उतीर्ण शिक्षकों को भी नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ तथा योगदान तिथि से वरीयता का लाभ नहीं दिया गया है.
मौके पर शिक्षक शशि शेखर सिंह, महेश्वर घोष, हरि प्रसाद राम, द्वारिका राम, एसएम इमाम, विद्यासागर, शिवपूजन शर्मा, राजेश सिन्हा, सुखदेव सोरेन मौजूद थे.
जबकि सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों द्वारा शिक्षकों को वरीयता सूची प्राप्त नहीं हुई है. प्रोन्नति सूची में को लेकर संघ ने कहा कि 2015 के पूर्व नियुक्ति सभी शिक्षकों को उप्रावि में पद सृजित कर प्रोन्नति का लाभ दिया जाय.
वर्ष 1999-2000 बैच में ही नियुक्ति व बिहार से पारस्पारिक स्थानांतरण के फलस्वरुप जामताड़ा जिला में योगदान करने वाले शिक्षकों को ग्रेड फोर का लाभ दिया गया है, जबकि उक्त समय का नियुक्त जामताड़ा में शिक्षकों की वरीयता सूची उनसे नीचे है. शिक्षा सचिव द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि नवीन नियुक्ति से पूर्व की नियुक्ति शिक्षकों की वरीयता सूची अक्षुण रहेगी. मैट्रिक तथा इंटर उतीर्ण शिक्षकों को भी नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ तथा योगदान तिथि से वरीयता का लाभ नहीं दिया गया है.
मौके पर शिक्षक शशि शेखर सिंह, महेश्वर घोष, हरि प्रसाद राम, द्वारिका राम, एसएम इमाम, विद्यासागर, शिवपूजन शर्मा, राजेश सिन्हा, सुखदेव सोरेन मौजूद थे.
संघ द्वारा 28 सितंबर को डीएसई कार्यालय से वरीयता सूची की औपबंधिक सूची जारी कर 29 एवं 30 सितंबर को दावा आपत्ति मांगी गयी
No comments:
Post a Comment