JTET updates : जैक लेगा संशोधित नियमावली के तहत पात्रता परीक्षा, नियुक्ति में पारा शिक्षकों को आरक्षण - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 29 April 2022

JTET updates : जैक लेगा संशोधित नियमावली के तहत पात्रता परीक्षा, नियुक्ति में पारा शिक्षकों को आरक्षण

 Ranchi: राज्य के 50 हज़ार से अधिक वैसे उम्मीदवार जिन्होंने 2016 की झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता हासिल की है, उन्हें राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में होने जा रही नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी. विभागीय स्तर पर इस पर विचार चल रहा है. अगर इसपर मुहर लगी तो शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर छह साल से नियुक्ति की उम्मीद लगाये उम्मीदवारों को लाभ मिलने जा रहा है.

क्या है विभाग की प्लानिंग

दरअसल राज्य में अब से छह साल पहले 2015 में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी. इस नियुक्ति में केवल 2013 में जेटेट पास उम्मीदवारों की सीधी बहाली की गयी थी. इस बहाली के बाद साल 2016 में दूसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा ली गयी. लेकिन इसके बाद नियुक्ति नहीं की गयी. अब शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली 2021 बनने के बाद फिर से जेटेट लेने की बात की जा रही है. ऐसे में विभाग इस प्रयास में है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा से पहले प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर ली जाए. इसके बाद पात्रता परीक्षा ली जाये.

जानिए कैसे होगा संभव

झारखंड के तमाम श्रेणी के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की नियमावली बनायी जा चुकी है. केवल प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी मिलना बाकी है. स्कूली शिक्षा विभाग इस प्लानिंग में है कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सबसे पहले विज्ञापन जारी किया जाए. इस विज्ञापन के तहत 2016 में जेटेट पास करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किया जाए. फिर शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जाए. ऐसा करने से बैकलॉग क्लियर हो जाएगा. बताते चलें कि झारखंड में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली को कार्मिक विभाग से मंजूरी मिल गयी है.

जैक लेगा संशोधित नियमावली के तहत पात्रता परीक्षा, नियुक्ति में पारा शिक्षकों को आरक्षण

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जायेगी. जैक को संशोधित नियमावली भेज दी गई है. राज्य में पिछले पांच वर्ष से शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं हुई है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप प्रति वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी है पर राज्य में पिछले 10 वर्ष में मात्र दो परीक्षा हुई है. पात्रता परीक्षा से पहले होने जा रहे नियुक्ति परीक्षा में पारा शिक्षकों के लिए 50% सीट आरक्षित है. वर्तमान में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों के 26 हजार पद रिक्त हैं. जबकि राज्य में फिलहाल 13 हजार पारा शिक्षक टेट पास हैं.

ऐसी होगी नियुक्ति परीक्षा

प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 300 अंकों की परीक्षा होगी. इसमें सौ अंक की जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा होगी. नियुक्ति जिलास्तरीय होगी. परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जायेगी. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थी जिस जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा से शामिल होंगे, उसी भाषा के आधार पर प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved