CBSE CTET 2020 के आवेदन कल से शुरू, श‍िक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें- पढ़ें - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 23 January 2020

CBSE CTET 2020 के आवेदन कल से शुरू, श‍िक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें- पढ़ें

नई द‍िल्‍ली: केंद्रीय माध्‍यमिक श‍िक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिज‍िबि‍टी टेस्‍ट(CTET) जुलाई 2020 के ल‍िये शेड्यूल जारी कर द‍िया है. श‍िक्षक पात्रता परीक्षा, 5 जुलाई 2020 को आयोज‍ित होगी. इसके (CTET July 2020) ल‍िये आवेदन की प्रक्र‍िया, 24 जनवरी 2020 को शुरू हो जाएगी. उम्‍मीदवार, 27 फरवरी तक एप्‍ल‍ीकेशन फीस जमा कर सकते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) सीटेट के 14वें संस्करण की परीक्षा देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. बता दें कि‍ CBSE CTET 2020 के ल‍िये ऑनलाइन ही आवेदन क‍िया जा सकेगा.


हालांक‍ि इसकी व‍िस्‍तृत जानकारी के ल‍िये 24 फरवरी को बोर्ड की ओर बुलेट‍िन जारी की जाएगी. सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उम्‍मीदवार शेड्यूल चेक कर सकते हैं या यहां द‍िये गए डायरेक्‍ट ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करके भी चेक कर सकते हैं. CTET 2020 के आधार पर सीबीएसई संबद्ध स्‍कूलों में प्राइमरी श‍िक्षक पदों पर भर्ती होती है.

CBSE CTET 2020 के दो पेपर होंगे. पहला पेपर उन उम्‍मीदवारों के ल‍िये होगा, ज‍िन्‍होंने 1 से 5वीं कक्षा के श‍िक्षक पदों के ल‍िये आवेदन क‍िया है. पेपर 2, उन उम्‍मीदवारों के ल‍िये होगा, ज‍िन्‍होंने 6वीं से 8वीं कक्षा के श‍िक्षक पदों के ल‍िये आवेदन क‍िया है.

जिन उम्‍मीदवारों ने स‍िर्फ एक पेपर के ल‍िये आवेदन क‍िया है, उन्‍हें (जनरल और ओबीसी) 1000 रुपये आवेदन शुल्‍क देने होंगे.वहीं, SC, ST और द‍िव्‍यांग (Differently-abled) उम्‍मीदवारों के ल‍िये आवेदन शुल्‍क 500 रुपये है. जो उम्‍मीदवारों दोनों पेपर के ल‍िये आवेदन करना चाहते हैं, उन्‍हें (जनरल और ओबीसी) आवेदन शुल्‍क के रूप में 1200 रुपये भुगतान करने होंगे और SC, ST और द‍िव्‍यांग उम्‍मीदवारों को 600 रुपये.

CBSE, साल में दो बार CTET परीक्षा आयोजित करती है. एक बार जुलाई में और दूसरी बार द‍िसंबर में. सीटीईटी दिसंबर 2019 (CTET December 2019) का परिणाम 28 दिसंबर 2019 को जारी क‍िया गया था. इसमें 24,05,145 श‍िक्षकों ने भाग ल‍िया और 5,42,285 ने क्‍वालिफाई क‍िया. CTET सर्ट‍िफ‍िकेट 7 साल के ल‍िये वैलिड  होता है.

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved