About Us

Sponsor

शिक्षा विभाग में कोई पैसे मांगे तो वीडियो बनाकर एसपी-डीआइजी को भेजें

जागरण संवाददाता, धनबाद: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शिक्षा विभाग में काम कराने का एवज में रुपयों के लेनदेन करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। शिक्षा विभाग में अगर आपसे किसी भी तरह के काम के एवज में किसी भी कर्मचारी या पदाधिकारी से रुपयों की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत निगरानी ब्यूरो के डीजीपी, डीआइजी और एसपी से सीधी शिकायत कर सकते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं संबंधित कर्मचारी का ऑडियो-वीडियो बनाकर भी साक्ष्य के रूप में शिकायत के समय प्रयोग कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी क्षेत्र शिक्षा उपनिदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि सभी डीईओ कार्यालय में निगरानी ब्यूरो के डीजीपी से लेकर एसपी तक का नंबर दीवार पर लिखवाएं। शिकायतों के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी कर कार्यालय की दीवार पर अंकित करें। टोल फ्री से प्राप्त शिकायतों को पंजीकृत करते हुए उसका तुरंत निराकरण करें। शिकायत पंजी की साप्ताहिक समीक्षा कर समीक्षात्मक प्रतिवेदन निदेशालय को नियमित रूप से उपलब्ध कराएं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने यह निर्देश स्नातक प्रशिक्षित नवनियुक्त शिक्षकों से मिली शिकायत के आधार पर जारी किया है। शिक्षकों ने शिकायत की है कि बकाया वेतन की निकासी, सेवापुस्त सत्यापन करने, प्रान नंबर निर्गत करने के एवज में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में रुपयों की मांग की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();