About Us

Sponsor

73 शिक्षक-शिक्षिकाओं की शीघ्र होगी नियुक्ति

जामताड़ा : कक्षा एक से पांच व कक्षा छह से आठ के लिए रिक्त शिक्षक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। नियुक्ति प्रक्रिया के तहत जिले में 73 शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रुप दे दे गई है।
अब इन 73 नव नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षा विभाग नियुक्ति पत्र देते हुए जरुरतमंद विद्यालयों में पदस्थापन करेगा। मालूम हो कि जिले के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विभिन्न विषयों के 336 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया होनी थी पर काउंसलिग में अभ्यर्थियों की उपस्थिति पचीस प्रतिशत से कम रही। नतीजतन शतप्रतिशत रिक्त पद के विरुद्ध शिक्षक नियुक्ति नहीं हो सकी। बतातें चलें कि वर्ष 2015-16 में आयोजित प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया न्यायालय के आदेश पर शुरू की गई। अंतिम चयन सूची में नाम होने के बाद भी कतिपय कारणों से जो अभ्यर्थी पिछले वर्ष आयोजित काउंसलिग में शामिल नहीं हो सकें वैसे अभ्यर्थी को इस नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किया गया था।

-- चार दिन के अंदर समारोह में बंटेगा नियुक्ति पत्र : जिले में नव नियुक्त 73 प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को चार दिन के अंदर नियुक्ति पत्र देने की तैयारी शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। जिला शिक्षा पदाधिकारी बांके बिहारी सिंह ने बताया कि नव नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची जिला स्थापना समिति से अनुमोदित किया जा चुका है। उपायुक्त से सहमति प्रदान कर नियुक्ति पत्र वितरण तिथि निर्धारित की जाएगी। निर्धारित तिथि को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन कर नव नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा। वहीं संबंधित विद्यालय में पदस्थापन की जाएगी, ताकि विद्यालय में पठन-पाठन कार्य बाधित नहीं हो। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();