About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों ने की बकाया मानदेय भुगतान की मांग

जागरण संवाददाता, सरायकेला : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव कार्तिक महतो के नेतृत्व में शनिवार को पारा शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर चुनाव प्रशिक्षण से पहले नवंबर 2018 से मार्च 2019 तक के बकाया मानदेय भुगतान की मांग की है।
उपायुक्त को पारा शिक्षकों ने बताया कि नवंबर 2018 से मार्च 2019 तक का मानदेय अब तक प्राप्त नहीं हुई है। राज्य के पारा शिक्षक अल्प मानदेय में काम कर रहे हैं। उसके बावजूद पारा शिक्षकों को सरायकेला में लोकसभा चुनाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के कुछ प्रखंड जैसे कुकड़ु, ईचागढ़, गम्हरिया, कुचाई, खरसावां, चांडिल, नीमडीह प्रखंड से सरायकेला की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है। इस स्थिति में प्रशिक्षण के लिए सरायकेला जाने में पारा शिक्षकों को काफी परेशानी होगी। पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने उपायुक्त से मानदेय भुगतान की गुहार लगाई है। ज्ञापन सौंपने वालों में उदय महतो, रुद्रा महतो, विनय उरांव, बादल सरदार, मनोज महतो, शंभू नाथ, विजय लेंका, शिव शंभू सोरेन, रेखा मुर्मू, जयंती मालाकार, अनंत प्रमाणिक व भारती मंडल आदि शामिल थीं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();