नई दिल्ली। अब तक केवल महिला कर्मचारियों को संतान पालन अवकाश यानी चाइल्ड केयर लीव दी जाती थी परंतु अब भारत सरकार ने नियमों में संशोधन कर दिया है। नए नियम के तहत अब पुरुष कर्मचारियों को भी चाइल्ड केयर लीव दी जाएगी और यह पूरे 730 दिन की होगी।
भारत सरकार की ओर से गजट नोटिफिकेशन कर दिया गया है। इसमें कई अन्य नियमों को भी बदला गया है। कर्मचारी संगठन इसकी समीक्षा कर रहे हैं। जल्द ही पता चलेगा कि क्या कुछ फायदेमंद है। फिलहाल यह संशोधन जरूर सबसे ज्यादा फायदे वाला है कि ऐसे पुरुष कर्मचारी चाइल्ड केयर लीव के हकदार होंगे जो एकल अभिभावक हैं यानी जिनकी पत्नी जिंदा नहीं है और जिन्होंने दूसरी शादी भी नहीं की है।
लम्बे समय से की जा रही थी मांग
एकल अभिभावक पुरुष कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। यह तर्कसंगत भी थी। भारत सरकार के इस फैसले को पूरा न्याय कहा जाना चाहिए। अब बिना मां के बच्चों को मां की कमी नहीं सताएगी। पिता उनकी देखभाल के लिए पूरा समय दे सकेंगे।
No comments:
Post a Comment