About Us

Sponsor

हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति में बाहरी लोगों की नियुक्ति का विरोध

गढ़वा : हाईस्कूल शिक्षक अभ्यर्थी संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गुरूवार को उपायुक्त से मिलने पहुंचे। समिति के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में स्थानीय अभ्यर्थियों की अनदेखी करते हुए बाहरी लोगों को लेने पर विरोध जताया है।
उपायुक्त को सौंपे मांगपत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने नियुक्ति में स्थानीय लोगों को लेने की घोषणा की थी। मगर जेएसएससी ने मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करते हुए 80 से 90 प्रतिशत बाहरी अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। जिससे स्थानीय एवं जिले के सफल अभ्यर्थी इस लाभ से वंचित हो गए हैं। स्थानीय युवाओं में इससे रोष है। अभ्यर्थियों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। कहा है कि यदि दो दिनों के अंदर सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो हमलोग समाहरणालय के समक्ष धरना देने को विवश होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में विद्यांशु पाठक, उपेंद्र कुमार रजक, अभिनीत कुमार यादव आशुतोष कुमार मिश्र, दयाशंकर यादव, संतोष रावत, जितेंद्र कुमार, उज्ज्वल गुप्ता, सुधीर कुमार पाठक, संतोष कुमार रजक, मोहन बैठा, उपेंद्र राम, दिनेश कुमार आदि के नाम शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();