About Us

Sponsor

झारखंड में सरकारी स्कूलों का हाल: 'अंधेर स्कूल, चौपट टीचर'

बोकारो। देश 72वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। लेकिन झारखंड के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने देश और उसके इतिहास के बारे में कितना जानते हैं ये जानने के लिए जब स्कूलों का निरीक्षण किया तो हैरान रह गई। बच्चे तो बच्चे वहां के शिक्षकों के ज्ञान भी हैरान करने वाला था।

पूरा देश 72 वे स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है लेकिन झारखंड में सरकारी स्कूल के शिक्षकों को ये नहीं पता है कि हमारा देश कब आजाद हुआ। यहां पढ़ा रहे शिक्षकों को ये भी नहीं मालूम है कि भारत में कितने राज्य है और कितने केन्द्र शासित प्रदेश हैं। जब हमने शिक्षकों से जानना चाहा कि 15 अगस्त को क्या है तो उन्होंने बताया गणतंत्र दिवस।

भारत में 24 राज्य हैं 5 केन्द्र शासित प्रदेश हैं, ये दिव्य ज्ञान हमारा नहीं है बल्कि बोकारो के सरकारी स्कूल के शिक्षकों का है। ये वो शिक्षक हैं जिनपर देश के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी है। अब सामान्य ज्ञान से गणित की बात करें तो, जब हमने पूछा कि 2+2 भाग 2 का परिणाम क्या होगा तो किसी ने दो बताया तो किसी ने पांच।

इस मामले में जब हमने जब बोकारो के जिला शिक्षा अधीक्षक बीना कुमारी से ऐसे शिक्षकों के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने रटे रटाए अंदाज में कार्रवाई की बात कह दी, बिना ये जाने कि ये शिक्षक किस स्कूल में पढ़ा रहे हैं। तो वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ये कहकर कुछ भी कहने से मना कर दिया कि ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। कहा जाता है कि एक शिक्षक जब अज्ञानी होता है तो एक पूरी पीढ़ी खराब हो जाती है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ऐसे शिक्षकों के सहारे पढ़ेगा झारखंड और आगे बढ़ेगा झारखंड।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();