About Us

Sponsor

प्लस टू उवि चैनपुर में दो शिक्षकों का प्रतिनियोजन

शैक्षणिक अंचल नारायणपुर के उत्क्रमित टेन प्लस टू उच्च विद्यालय चैनपुर में 2 शिक्षकों का प्रतिनियोजन 3 माह के लिए किया गया है। यह प्रतिनियोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी जामतारा द्वारा किया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास यहां जिन शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया गया वे उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्यामपुर के मनीष कुमार एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरणी के समीर कुमार हैं। दोनों शिक्षकों को तत्काल योगदान करने का आदेश दिया गया है। बता दें चैनपुर उच्च विद्यालय में शिक्षक की कमी से परेशान विद्यार्थी के द्वारा 13 जुलाई को साहेबगंज गोविन्दपुर मुख्य मार्ग को जुम्मन मोड़ के पास करीब ढाई घंटे जाम कर दिया था।

शिक्षा विभाग के गलत रवैये के खिलाफ बच्चो ने सड़क पर खूब हंगामा मचाया था। इस आंदोलन को समाप्त करने के लिए शिक्षा विभाग के बीईई ओ सुभाष प्रसाद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में विद्यार्थियों को 17 जुलाई तक शिक्षक देने का आश्वासन दिया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने त्वरित कदम उठाते हुए शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();