About Us

Sponsor

छत्तीसगढ़ राज्य की तरह पारा शिक्षकों को स्थायी करने की मांग

लातेहार : जिला मुख्यालय के अम्बा कोठी के दुर्गा बाड़ी सभागार में रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने की।
बैठक में पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि प्रदेश कमिटी के निर्देशानुसार सभी प्रखंड अध्यक्ष व सचिवों को प्रदेश के निर्णय को बतलाया गया। साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से अपील की है कि सूबे मे कार्यरत 68 हजार पारा शिक्षक विगत 16 वर्षो से प्राथमिक शिक्षा की बागडोर अपने कंधो पर पूरी ईमानदारी के साथ निभाते आ रहे हैं। साथ ही अन्य कार्यो को भी सरकार के निर्देश पर करते आ रहे हैं। परंतु पारा शिक्षक अपने भविष्य के लिए ¨च¨तत रहते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की तरह पारा शिक्षकों को स्थायी करण करते हुए वेतनमान का ऐलान करें। प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद पांडेय ने कहा कि हम सभी पारा शिक्षकों को अपनी एकता बनाए रखना है। सरकार हमलोगों की मांगों को जरूर विचार करेंगी। बैठक के अंत में चंदवा के मृत शिक्षक प्रति दो मिनट का मौन धारण कर शौक व्यक्त किए। इस मौके पर महासचिव अनुप कुमार, संरक्षक अभिनय कुमार मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, उदय प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार यादव, विलाल अहमद ,उमेश साहू, समोधी यादव, बेलाल अहमद, पंकल कुमार, गो¨वदा कुमार,दिलीप प्रसाद, अनिल ¨सह समेत कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();