प्लस टू विद्यालयों में नहीं भर पाएंगी शिक्षकों की सीटें - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 4 July 2018

प्लस टू विद्यालयों में नहीं भर पाएंगी शिक्षकों की सीटें

रांची : झारखंड के प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी रहेगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2017 की मुख्य परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक जारी कर काउंसिंलिंग के लिए बुलाया है। सूची के अनुसार इन विद्यालयों में शिक्षकों की सीटें नहीं भीर पाएंगी।

पांच विषयों के अभ्यर्थियों के जारी अनुक्रमांक में कई ऐसे विषय हैं जिसमें रिक्त पद से कम अभ्यर्थी मिले हैं। पांच विषयों में मैथ, संस्कृत, फिजिक्स, केमिस्ट्री व अंग्रेजी शामिल हैं। इसमें सबसे खराब हाल फिजिक्स का है। इसमें वर्किंग टीचर में एक भी उम्मीदवार सफल नहीं हो सका है। वर्किंग टीचर भी नहीं ला सके 50 प्रतिशत अंक

गणित में वर्किंग टीचर में एक, संस्कृत के 18, केमिस्ट्री के तीन, व अंग्रेजी के केवल 22 अभ्यर्थी ही मिले, जिन्हें प्रमाणपत्र जांच के लिए बुलाया गया है। इधर डायरेक्ट रिक्रूटमेंट की भी स्थिति अच्छी नहीं है। इस कैटेगरी में भी अभ्यर्थी 50 प्रतिशत अंक भी नहीं ला सके। डायरेक्ट रिक्रूटमेंट में अंग्रेजी व संस्कृत को छोड़ अन्य में अभ्यर्थी नहीं मिले। अंग्रेजी में 181, संस्कृत में 170, फिजिक्स में 73, गणित में 108 व केमिस्ट्री में 122 उम्मीदवार को ही प्रमाणपत्र जांच के लिए बुलाया गया है। 50 प्रतिशत सीटें थी वर्किंग शिक्षकों के लिए
जेएसएससी ने पांच व 27 मार्च को प्लस टू विद्यालयों में 11 विषयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की थी। प्रत्येक विषय में 280-280 रिक्तियों के विरुद्ध आवेदन मांगा था। इसमें प्रत्येक विषय के आधे यानी 140 सीटें वैसे हाईस्कूल शिक्षकों के लिए आरक्षित की गई, जो तीन वर्षो की सेवा पूरी कर चुके थे। परीक्षा में 150 आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें उत्तीर्ण होने के लिए 50 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल करना अनिवार्य था। इस तरह वर्किंग शिक्षक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 50 प्रतिशत अंक भी नहीं ला सके। प्रमाणपत्रों की जांच 11 से

जेएसएससी ने 11 जुलाई से प्रमाणपत्रों की जांच के लिए आयोग कार्यालय कालीनगर, चाय बगान नामकुम में अभ्यर्थियों को बुलाया है। अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ एक-एक स्व हस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ हाल में खींचा गया दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे। प्रमाणपत्रों की जांच दो पालियों दिन में 11 से एक व दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। गणित के प्रमाणपत्रों की जांच 11 जुलाई, संस्कृत 12, फिजिक्स व केमिस्ट्री की 13 व अंग्रेजी की जांच 16 जुलाई को होगी।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved