About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों की समस्याओं के निदान पर मंथन

लातेहार : प्रदेशस्तरीय पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक रांची में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वारा जिस विद्यालय का विलय किया जा रहा है, उसका विरोध विधायक और सांसद के माध्यम से किया जाएगा।
बैठक में पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार निर्णय लिया गया है कि सूबे मे कार्यरत 68 हजार पारा शिक्षकों को छत्तीसगढ़ राज्य की तरह सारी सुविधाएं लागू करते हुए रेगुलर किया जाय, बकाया मानदेय का भुगतान यथाशीघ्र किया जाय। छात्र नेता मनोज यादव को आर्थिक सहयोग दिया जाय, जिला कमिटी के माध्यम से सदस्यता शुल्क प्रदेश को पांच अगस्त तक जमा करा दिया जाय। साथ ही आगामी 29 जुलाई को नई दिल्ली में सभी राज्यो की पारा शिक्षकों की होने वाली बैठक में राज्य के प्रतिनिधि भी शमिल हों। इन निर्णय के आलोक मे लातेहार के अम्बाकोठी में जिला स्तरीय बैठक अगामी 29 जुलाई दिन रविवार को पुर्वाह्न 11 बजे से होगी। जिसमें सभी 9 प्रखंड अध्यक्ष प्रखण्ड सचिव आवश्यक शामिल होंगे। साथ ही अपने अपने प्रखण्डों में 28 जुलाई दिन शनिवार को बैठक कर सदस्यता शुल्क इकट्ठा कर जिला कमेटी द्वारा ससमय प्रदेश को राशि दीजा सके। इस मौके पर संरक्षक अभिनय कुमार मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार, उदय प्रसाद, पकेंड अध्यक्ष पवन कुमार यादव, विलाल अहमद ,उमेश साहु समेत कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();