रांची : रांची विवि में वर्ष 2008 में नियुक्त लगभग 267 सहायक
प्राध्यापक को एजीपी (एवरेज ग्रेड पे) देने पर सहमति प्रदान कर दी गयी है.
शिक्षकों की मांग पर रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय के निर्देश
पर आदेश जारी कर दिया गया है. हालांकि इन शिक्षकों को एजीपी का लाभ राज्य
सरकार से राशि मिलने के बाद ही मिलेगा.
वर्ष 2008 में नियुक्त शिक्षकों को नियमानुसार प्रत्येक चार वर्ष पर
एजीपी मिलना है, लेकिन मामला न्यायालय व जांच के दायरे में रहने के कारण अब
तक फंसा हुअा था. इस अादेश के तहत वर्ष 2008 में नियुक्त शिक्षकों का
वेतनमान 15600 से 39000 रुपये व ग्रेड पे छह हजार रुपये है. नियमत: चार
वर्ष के बाद ग्रेड पे छह हजार से बढ़ कर सात हजार रुपये होना था. इस तरह
वर्ष 2012 से वर्ष 2016 तक ग्रेड पे सात हजार व वर्ष 2016 से वर्ष 2020 तक
ग्रेड पे आठ हजार रुपये होना है.
आदेश जारी होने व सरकार से राशि मिलने पर प्रत्येक शिक्षक को लगभग ढाई
से तीन लाख रुपये एरियर मिलेगा. वहीं, वेतन लगभग 65 हजार रुपये से बढ़ कर
68 हजार रुपये हो जायेगा. रांची विवि में वर्ष 2008 के बाद से शिक्षकों की
नियमित नयी नियुक्ति नहीं हुई है.
No comments:
Post a Comment