About Us

Sponsor

एक ने शिक्षक पति के दूसरी शादी करने और दूसरी ने प्रताड़ना का लगाया आरोप

उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की ओर से गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जनता मिलन सह समस्या निराकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर एक दर्जन फरियादियों ने अपनी आपबीती सुनाई और समाधान की गुहार उपायुक्त से लगाई।
उपायुक्त सिंह ने कुछ समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पोर्ट किया। वहीं कुछ समस्याओं को संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मनोहरपुर निवासी शोभा देवी अपने शिक्षक पति सुरेंद्र नाथ साहू पर दूसरी शादी करने व भरण पोषण के लिए राशि नहीं देने का आरोप लगाया। झुमरी तिलैया ताराटांड़ निवासी सोनी कुमारी ने सतगांवा प्रखंड में लिपिक के पद पर कार्यरत अपने पति निरंजन कुमार द्वारा प्रताड़ित करने व बेघर करने का आरोप लगाया है। उपायुक्त ने अविलंब कार्रवाई करते हुए निकासी पर रोक लगाने व जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश एसडीओ को दिया। सतगांवा पर्यवेक्षिका विभा कुमारी ने अवधि विस्तार नहीं होने पर हटा दिए जाने को लेकर उपायुक्त को आवेदन देते हुए पुन: कार्य के लिए अनुमति देने की गुहार लगाई है। वहीं संतोष कुमार निराला ने पोषण सखी के चयन की मेधा सूची से अपनी प|ी प्रतिमा कुमारी का नाम काटे जाने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पिपराडीह निवासी कलिया देवी ने पति की नियुक्ति के पश्चात अपने पुत्र को अनुकंपा पर नौकरी देने संबंधित आवेदन दिए। इरगोबाद जयनगर निवासी दशरथ मोदी ने अपनी जमीन पर इंद्रदेव राणा, सुखदेव राणा, संदीप राणा, महावीर यादव द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया है। झुमरी तिलैया निवासी जयप्रकाश वर्णवाल ने शिव प्रसन्न राय द्वारा अपनी जमीन पर पिलर देकर कब्जा करने का आरोप लगाया। किशोर साव द्वारा सेक्रेड हर्ट स्कूल के प्रबंधक द्वारा अन नेसेसरी चार्ज के नाम पर पैसा लिए जाने का आरोप लगाया। इसपर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं रायडीह के ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग द्वारा रानी आहर में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने की शिकायत की। मौके पर नरेश कुमार रजक, दिनेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();