जनवरी 2019 में 17 शिक्षक एक साथ सेवानिवृत्त हो जायेंगे
रांची : रांची विश्वविद्यालय में 2008 के बाद से शिक्षकों की नयी
नियुक्ति नहीं हो पायी है, वहीं दूसरी अोर हर वर्ष शिक्षक सेवानिवृत्त भी
हो रहे हैं. 28 फरवरी 2019 तक रांची विवि के विभिन्न विभागों व कॉलेजों
में कुल 52 शिक्षक सेवानिवृत्त हो जायेंगे. 30 अप्रैल 2018 को मांडर कॉलेज
के शिक्षक एसके बसारत (राजनीति शास्त्र) सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
इसी प्रकार मई में रांची कॉलेज (अब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि) से
डॉ एसआर साहू (भौतिकी) सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जून में डॉ इंदु साहा
(मारवाड़ी कॉलेज राजनीतिशास्त्र), नारायण शर्मा (पीपीके कॉलेज
अर्थशास्त्र), एन मिंज (जेएन कॉलेज धुर्वा कॉमर्स), डॉ तेज कौर (रांची
वीमेंस कॉलेज गणित), डॉ एसबी चौधरी (बिरसा कॉलेज गणित), जयराम महतो (पीपीके
कॉलेज गणित) सेवानिवृत्त हो जायेंगे.
जुलाई माह में डॉ एस बा (मारवाड़ी कॉलेज टीआरएल), इबी बिन्हा (एसएस
मेमोरियल राजनीतिशास्त्र), डॉ बीपी भगत (पीजी कॉमर्स), बीएच गोराई
(आरएलएसवाइ रसायनशास्त्र), डॉ अमिताभ होर (पीजी जंतुविज्ञान), डॉ दिनिश
केरकेट्टा (रांची वीमेंस कॉलेज जंतुविज्ञान), डॉ एके मिश्रा (सिमडेगा कॉलेज
जंतुविज्ञान) सेवानिवृत्त होंगे. इसी प्रकार अगस्त माह में डॉ सत्यनारायण
मुंडा (पीजी मानवशास्त्र), डॉ वीबी सिंह (आरएलएसवाइ कॉमर्स), डॉ बीके
गुप्ता (केसीबी कॉलेज कॉमर्स) सेवानिवृत्त होंगे. सितंबर माह में डॉ आरइ
तिवारी (जेएन कॉलेज गणित), 31 अक्तूबर को डॉ रत्ना रॉय (पीजी बांग्ला), डॉ
एनके होरो (जेएन कॉलेज मानवशास्त्र) सेवानिवृत्त होंगे. 30 नवंबर को डॉ
मीना शुक्ला (पीजी संस्कृत) सेवानिवृत्त होंगी. 31 दिसंबर को डॉ वीवीएन
पांडेय (पीजी हिंदी), डॉ सरस्वती मिश्र (पीजी दर्शनशास्त्र), अनिता रानी
तिर्की (मांडर कॉलेज दर्शनशास्त्र), डॉ महेंद्र सिंह (पीजी इतिहास),
सिद्धेश्वर प्रसाद (बीएनजे सिसई इतिहास), डॉ इए आइंद (मारवाड़ी कॉलेज
कॉमर्स) सेवानिवृत्त होंगे. जनवरी 2019 में डॉ कविता कुमारी (आरएलएसवाइ
हिंदी), डॉ शंभु नाथ राणा (केसीबी कॉलेज हिंदी), डॉ जानकी देवी (पीजी
संस्कृत), डॉ शहनाज राणा (पीजी उर्दू), निखत सुल्ताना (मारवाड़ी कॉलेज
उर्दू), टीएन पांडेय (बीएनजे दर्शनशास्त्र), डॉ एल उरांव (बीएस कॉलेज
इतिहास), एसएस तिवारी (बीएनजे इतिहास), डॉ सुनिता शर्मा (रांची वीमेंस
कॉलेज राजनीतिशास्त्र), डॉ राकेश नारायण (पीजी भूगोल), जेपी यादव (बीएनजे
सिसई कॉमर्स), एस चक्रवर्ती (रांची वीमेंस कॉलेज भौतिकी), एएल सिन्हा
(रांची वीमेंस कॉलेज भौतिकी), डॉ शिप्रा मित्रा (रांची वीमेंस कॉलेज
भौतिकी), एसबी सिंह (एसएस मेमोरियल भौतिकी), डॉ एम आलम (पीजी
रसायनशास्त्र), बीबी सिंह (आरएलएसइ गणित) सेवानिवृत्त हो जायेंगे. 28 फरवरी
2019 को डॉ महाराज सिंह (जेएन कॉलेज हिंदी), वी झा (आरएलएसवाइ अंग्रेजी),
शुभ्रा चटर्जी (पीजी बांग्ला), डॉ आरपीपी सिंह (पीजी अर्थशास्त्र), डॉ गया
पांडेय (पीजी मानवशास्त्र), डॉ अर्पिता रॉय (मारवाड़ी कॉलेज गृह विज्ञान)
तथा डॉ एचपी शर्मा (पीजी वनस्पतिशास्त्र) सेवानिवृत्त हो जायेंगे.
No comments:
Post a Comment