About Us

Sponsor

मानदेय में वृद्धि नहीं होने पर पारा शिक्षक करेंगे आंदोलन

 गोला : गोला प्रखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मानदेय में वृद्धि नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय एक मार्च को बीआरसी में मोर्चा की आहूत बैठक में लिया गया है।
इसके साथ ही उसी दिन आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। बताया गया कि होली त्योहार में भी पारा शिक्षकों को मात्र दो माह का मानदेय दिया गया। पिछले चार माह का मानदेय बकाया होने पर पारा शिक्षकों ने रोष जताते आंदोलन की बात कही है।
कहा कि सरकार व विभाग की उदासीन रवैया के चलते रामगढ जिले के पारा शिक्षकों को पुराने रेट मे ही भुगतान किया गया जो खेद का विषय है। शीघ्र मांग पूरा नहीं करने पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व नियोजित 10 मार्च को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव में शत-प्रतिशत रांची पहुंचने का संकल्प लिया गया।

मौके पर भागवत तिवारी ,मेहीलाल हांसदा अमित कुमार,लालदेव रजक, कयुम अंसारी, दिनेश दांगी, सरजू प्रसाद, ऐनामुल हक,

वशीम अकरम, अबदुल बारी अंसारी ,सम्स गुलरेज, तनबीर, डिगेश्वर महतो, सहदेव, प्रेम कुमार, मेहर आलम, संजय पोद्दार ,भरत राम दांगी, समलनाथ रजवार, अजय कुमार, गोपाल महतो, सुरेश राम बेदिया, शिवांनद महतो, विनय कुमार, सुबेदार महतो, समीम अंसारी, वकील अहमद, असरफ जाहंगीर व धर्मनाथ महतो आदि सैकडों पारा शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();