About Us

Sponsor

नहीं मिला मानदेय, पारा शिक्षकों ने नहीं मनाई होली

सगालीम : पारा शिक्षकों को कई माह का मानदेय नहीं मिला। इससे वे होली नहीं मनाए। हालांकि राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों के दो माह का मानदेय निर्गत कर दिया है। सरकार का निर्देश था कि होली के पूर्व तक सभी पारा शिक्षकों को दो माह के मानदेय का भुगतान कर दिया जाए।
इधर, होली में भी पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला। इस कारण पारा शिक्षक इस वर्ष होली नहीं मना सके। मानदेय नहीं मिलने से नाराज पारा शिक्षकों ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया। पारा शिक्षक संघ के पांकी इकाई पांकी में धरना दिया। तरहसी व मनातू में भी पारा शिक्षक जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया। पारा शिक्षक संघ के जिला सचिव मोबीन अहमद ने कहा कि राज्य सरकार पारा शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है। इसे पारा शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेंगे। पिछले कई माह से पारा शिक्षकों का मानदेय नहीं मिला है। इस कारण पारा शिक्षक होली नहीं मना सके। पिछले वर्ष भी पारा शिक्षकों ने होली नहीं मनाई थी। कहा कि सामान्य काम का सामान्य वेतन पारा शिक्षकों को मिलना चाहिए। मौके पर काफी संख्या में पारा शिक्षक शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();