About Us

Sponsor

सेवानिवृत्त शिक्षक भी कर पाएंगे मैट्रिक और इंटर का मूल्यांकन

राज्य भर में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 27 मार्च तक आयोजित है। ऐसे में अप्रैल माह में मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए जैक की ओर से सभी जिलों से परीक्षकता सूची की निर्माण के लिए शिक्षकों की पदस्थापन विवरणी की मांग की गई है। जैक की ओर से डीईओ को लिखे पत्र में जिले के विद्यालयों से पदस्थापन विवरणी प्राप्त कर उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है।
इसके लिए जैक ने एक फॉर्मेंट भी जारी किया है। जिसमें प्रत्येक विद्यालय को शिक्षक का नाम, पदनाम, योगदान की तिथि, नियुक्ति की तिथि, नियुक्ति का विषय, टेलीफोन नंबर और बैंक खाता संख्या आदि शामिल है। जैक ने जारी निर्देश में कहा है कि मैट्रिक और इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हाई स्कूल, प्लस टू हाई स्कूल, इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक भी कर सकते है। ऐसे में अधिकतम दो वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की सूची भेजी जा सकती है।

इन आठ कोटि के शिक्षक ही करेंगे मूल्यांकन

सरकारी विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय, प्रोजेक्ट विद्यालय, स्थायी प्रस्वीकृति विद्यालय, स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय, मॉडल विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, इन विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षक (एक से दो वर्ष तक) ही मूल्यांकन कर सकते है। इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का इन छह कोटी के शिक्षक ही करेंगे मूल्यांकन

प्लस टू सरकारी विद्यालय, स्थायी प्रस्वीकृति महाविद्यालय, स्थापना अनुमति महाविद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय, डिग्री संबद्ध महाविद्यालय, उक्त कोटि के सेवानिवृत्त शिक्षक (एक से दो वर्ष तक)।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();