धनबाद | खचाखच भरा स्टेशन परिसर.. एक दूसरे से सटे सैकड़ों बिस्तर और उसमें
कंबल ओढ़ रात काटते लोग...। ये रेल का इंतजार कर रहे यात्री नहीं हैं और ही
किसी नेता के बुलाने पर जुटे कार्यकर्ता। स्टेशन पर रात गुजार रहे ये लोग
परीक्षा देने आए हैं।
रविवार को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा है। धनबाद में इसके 46 केंद्र बनाए गए हैं। 38 हजार परीक्षाथी इन केंद्रों में परीक्षा देंगे। हजारों उम्मीदवार बाहर से धनबाद आए हैं। सारे होटल और गेस्टहाउस बुक हो चुके हैं। कहीं जगह नहीं मिली, तो स्टेशन परिसर में डेरा जमा लिया। इस बढ़ी भीड़ का असर रविवार को यातायात पर भी दिखेगा।
रविवार को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा है। धनबाद में इसके 46 केंद्र बनाए गए हैं। 38 हजार परीक्षाथी इन केंद्रों में परीक्षा देंगे। हजारों उम्मीदवार बाहर से धनबाद आए हैं। सारे होटल और गेस्टहाउस बुक हो चुके हैं। कहीं जगह नहीं मिली, तो स्टेशन परिसर में डेरा जमा लिया। इस बढ़ी भीड़ का असर रविवार को यातायात पर भी दिखेगा।
No comments:
Post a Comment