झारखंडशिक्षा परियोजना परिषद के आलोक में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के
शिक्षकों के लिए आठ दिवसीय गैर आवासीय अविष्कार प्रशिक्षण 22 नवंबर से 29
नवंबर तक संचालित होगा।
प्रशिक्षण प्रखंड संसाधन केंद्र चक्रधरपुर में होगा। जिसमें चक्रधरपुर प्रखंड के 26 शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेंगे। जबकि अन्य प्रखंडों से दो-दो शिक्षक मास्टर ट्रेनर के रुप में भाग लेंगे। प्रशिक्षण उपरांत मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रखंड स्तर पर लक्ष्य के अनुसार एक-दो बैच (प्रथम बैच 1 से 8 दिसंबर) एवं (द्वितीय बैच 11 से 18 दिसंबर) अविष्कार प्रशिक्षण संचालित करना है। प्रथम बैच में राज्य स्तर पर सधानसेवी के रुप में प्रशिक्षण प्राप्त उत्क्रमित उवि इटिहासा के सहायक शिक्षक बुधराम महतो तथा मवि डुकरी चक्रधरपुर के सहायक शिक्षक अभिमन्यु महतो प्रशिक्षक के रुप में योगदान देंगे।
प्रशिक्षण प्रखंड संसाधन केंद्र चक्रधरपुर में होगा। जिसमें चक्रधरपुर प्रखंड के 26 शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेंगे। जबकि अन्य प्रखंडों से दो-दो शिक्षक मास्टर ट्रेनर के रुप में भाग लेंगे। प्रशिक्षण उपरांत मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रखंड स्तर पर लक्ष्य के अनुसार एक-दो बैच (प्रथम बैच 1 से 8 दिसंबर) एवं (द्वितीय बैच 11 से 18 दिसंबर) अविष्कार प्रशिक्षण संचालित करना है। प्रथम बैच में राज्य स्तर पर सधानसेवी के रुप में प्रशिक्षण प्राप्त उत्क्रमित उवि इटिहासा के सहायक शिक्षक बुधराम महतो तथा मवि डुकरी चक्रधरपुर के सहायक शिक्षक अभिमन्यु महतो प्रशिक्षक के रुप में योगदान देंगे।
No comments:
Post a Comment