संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा आज, 10 केंद्र बनाए गए - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 19 November 2017

संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा आज, 10 केंद्र बनाए गए

संयुक्तस्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त रमेश कुमार दुबे ने किया। बैठक में उपायुक्त ने परीक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल का प्रवेश वर्जित रहेगा।
अगर केंद्र में किसी के पास मोबाईल मिलेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कहा कि जिले के कुल 10 विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें सुरक्षित दंडाधिकारी के सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा को विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहने का निर्देश दिया गया है। डीसी ने कहा कि परीक्षा शुरू होने के पूर्व परीक्षार्थी को केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केंद्र के अंदर बैग, पर्स किताब आदि नहीं ले जाने देंगे। सभी परीक्षार्थियों की पूरी जांच के बाद ही केंद्र के अंदर जाने दें। यदि कोई भी छात्र हंगामा या फिर नकल करते पकड़े जाएंगे तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि परीक्षा केंद्र में संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर, डीएन एकेडमी जामताड़ा, सावित्री देवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा, जेबीसी प्लस टू जामताड़ा, आरके गर्ल्स हाई स्कूल जामताड़ा, आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल जामताड़ा, जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा, इंटर महिला कॉलेज एवं राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय मिहिजाम शामिल है। कहा कि परीक्षा के सफल संचालन की समस्त कार्रवाई तथा निरीक्षण पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण का कार्य का संपादन नोडल पदाधिकारी करेंगे।

इन्हें किया गया है प्रतिनियुक्त

नोडलपदाधिकारी के निर्देश में जिला परीक्षा कोषांग कार्यरत होगा। जिसमें विभिन्न कार्यालय कार्य के लिए उदयशंकर गोराई, आजाद मुर्मू, उच्च वर्गीय लिपिक जिला स्थापना शाखा अमरदीप कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक जिला भू अर्जन कार्यालय को प्रतिनियुक्त किया गया है।

बैठकमें ये थे शामिल

बैठकमें उप विकास आयुक्त भोर सिंह यादव, अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी महेंद्र मांझी, जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं परीक्षा केंद्र के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

बैठक में शामिल पदाधिकारी।

परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक करते डीसी डीडीसी। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved