About Us

Sponsor

तीन अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा

गोड्डा : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त भुवनेश प्रताप ¨सह ने मंगलवार की शाम जिला स्थापना समिति की बैठक की। इसमें तीन उम्मीदवारों के आवेदन पर चर्चा की गई। एक पुलिस विभाग व दो शिक्षा विभाग से संबंधित था।
उपायुक्त ने क्रमवार अभ्यर्थियों से जानकारी ली और विभिन्न दस्तावेजों की जांच करते हुए तीन अभ्यार्थियों को तृतीय वर्ग में नियुक्ति के लिए अनुशंसा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक हरिलाल चौहान, उपविकास आयुक्त मुकुंद दास, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला स्थापना उप समाहर्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की समीक्षा : उपायुक्त भुवनेश प्रताप ¨सह ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यो की समीक्षा भी की। इसमें उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति कार्य की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने वैसी योजनाओं को अविलंब शुरू करने को कहा जहां अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने विभाग से संबंधित संवेदकों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में बेवजह सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ससमय योजनाओं को पूर्ण करें। बैठक में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल एवं संवेदक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();