About Us

Sponsor

आयोग वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति शुरू करे : राज्यपाल

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को निर्देश दिया है कि वे सबसे पहले बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करें, ताकि विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था सुचारु रूप से  संचालित हो सके. इसके बाद ही  एग्रीकल्चर व फॉरेस्ट्री  संकाय में भी शिक्षकों  की नियुक्ति की दिशा में कार्रवाई शीघ्र करें.

इसके लिए  विवि व आयोग आपसी समन्वय के साथ सभी प्रकार की कागजी कार्रवाई पूरा करें. राज्यपाल सह कुलाधिपति गुरुवार को राजभवन में झारखंड राज्य के विवि में  शिक्षकों की नियुक्ति की दिशा में हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रही थी.  मालूम हो कि शिक्षकों की कमी के कारण वेटनरी  काउंसिल अॉफ इंडिया (वीसीआइ) ने वेटनरी कॉलेज की मान्यता समाप्त करने की  कार्रवाई शुरू कर दी है. कुलपति ने राज्यपाल व राज्य सरकार से शिक्षक  नियुक्ति के लिए गुहार लगायी थी. 
 
 राज्यपाल ने कहा कि शिक्षकों के अभाव में विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ता है, इसलिए राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति की दिशा में तीव्रता लायी जाये. अन्य विवि में शिक्षक नियुक्ति की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की दिशा में प्रक्रिया शीघ्र शुरू करायें. उन्होंने बैकलॉग पद के साथ अन्य नियमित पद को भी भरने का निर्देश दिया.  
   
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा पर विपरीत प्रभाव न पड़े, इसके लिए सजगतापूर्वक कार्य किया जा रहा है. फिलहाल अनुबंध पर भी घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. अभी कई व्यावसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) को नियमित पाठ्यक्रम के रूप में राज्य सरकार द्वारा आरंभ करने की योजना है. नये वीमेंस कॉलेज की स्थापना हो रही है. इसके लिए भी शिक्षकों के पद सृजन किये जा रहे हैं.
   
रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने विवि अंतर्गत क्षेत्रीय एवं जनजातीय विभाग के शिक्षकों की वर्षों से लंबित प्रोन्नति देने की कार्रवाई शुरू करने का अाग्रह किया.  राज्यपाल इसके लिए विवि और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. 

   
बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सतपथी,  शैक्षणिक सलाहकार डॉ आनंद भूषण, कृषि सचिव डॉ  नितिन मदन कुलकर्णी, बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ पी  कौशल, झारखंड लोक सेवा  आयोग के सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();