कसमार : मंजूरा सपाहीटांड़ स्थित विनोद बिहारी महतो कॉलेज परिसर में
पारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता बोकारो
जिला पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने की। मुख्य अतिथि जल
संसाधन विभाग के आप्त सचिव डॉ. लंबोदर महतो ने कहा कि झारखंड की प्राथमिक
शिक्षा व्यवस्था की नींव पारा शिक्षकों की बदौलत टिकी है।
पारा शिक्षकों का मानेदय एक सरकारी चपरासी के समान भी नही है। वे पारा शिक्षकों की मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे।
जिप सदस्य जगदीश महतो व प्रमुख विजय किशोर गौतम ने भी पारा शिक्षकों को उचित मानदेय के लिए आंदोलन में साथ देने का भरोसा दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी पारा शिक्षकों शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उपप्रमुख ज्योत्सना झा, मुखिया नरेश कुमार महतो, दुलाल मुंडा, पंसस जीवन जगन्नाथ, फणींद्र मुंडा, भुवनेश्वर महतो, रेणू रंजन भारती, हिमांशु महतो, डॉ. विष्णु प्रकाश, तपन कुमार झा, मेघनाथ महतो, सुमित्रा नंदन महतो, सरिता कुमारी, गिरिजा देवी, वसुंधरा मुखर्जी, लीलावती पांडेय, सुजीत कुमार दास आदि थे।
पारा शिक्षकों का मानेदय एक सरकारी चपरासी के समान भी नही है। वे पारा शिक्षकों की मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे।
जिप सदस्य जगदीश महतो व प्रमुख विजय किशोर गौतम ने भी पारा शिक्षकों को उचित मानदेय के लिए आंदोलन में साथ देने का भरोसा दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी पारा शिक्षकों शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उपप्रमुख ज्योत्सना झा, मुखिया नरेश कुमार महतो, दुलाल मुंडा, पंसस जीवन जगन्नाथ, फणींद्र मुंडा, भुवनेश्वर महतो, रेणू रंजन भारती, हिमांशु महतो, डॉ. विष्णु प्रकाश, तपन कुमार झा, मेघनाथ महतो, सुमित्रा नंदन महतो, सरिता कुमारी, गिरिजा देवी, वसुंधरा मुखर्जी, लीलावती पांडेय, सुजीत कुमार दास आदि थे।
No comments:
Post a Comment