जिले के राजधनवार, जमुआ एवं बिरनी प्रखंड में गुरुवार को क्रम से संबंधित बीआरसी कार्यालय में असैनिक एवं बेंच-डेस्क और वायरिंग कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। एई विनय कुमार सिंह ने सबसे पहले राजधनवार प्रखंड के चिह्नित 90 प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक सह सचिव और ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्षों की लापरवाही के चलते विद्यालय, किचन, शौचालय का निर्माण कार्य लंबित रहने की समीक्षा की।
दूसरी गौर करने वाली बात यह रही कि समीक्षा बैठक में 40 प्रारंभिक विद्यालयों के सचिव और ग्राशिस अध्यक्षों की उपस्थिति ही नहीं हुई। उपस्थित सचिव और ग्राशिस के अध्यक्षों को लंबित कार्य तुरंत प्रारंभ करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 27 विद्यालयों में कार्य प्रारंभ है और प्रगति पर भी है। जमुआ बीआरसी में 60 सचिव और ग्राशिस अध्यक्षों की उपस्थिति होनी थी लेकिन 28 अनुपस्थित रहे। बिरनी में 45 सचिव और ग्राशिस अध्यक्ष की उपस्थिति होनी थी लेकिन एक भी उपस्थित नहीं हुए।
22 जनवरी तक बैंच-डेस्क की खरीदारी करने का आदेश
जमुअाप्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कटरियाटांड, मवि रेम्बा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढाकीटांड़, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़कीटांड के प्रधान शिक्षक सह सचिव और ग्राशिस अध्यक्ष ने प्राक्कलित राशि 4-5 लाख से अधिक राशि निकासी और असैनिक कार्य को लंबित रखा है। चारों विद्यालयों के सचिव और ग्राशिस अध्यक्ष पर जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की अनुशंसा की गई है। समीक्षा के क्रम में सभी प्रारंभिक विद्यालयों में गुणवत्ता और मानक के अनुरूप आगामी 22 जनवरी, 2017 तक बेंच-डेस्क की खरीदारी वायरिंग कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा बैठक में एई, संबंधित प्रखंडों के जेई और बिरनी के डीपीओ की उपस्थिति हुई।
दूसरी गौर करने वाली बात यह रही कि समीक्षा बैठक में 40 प्रारंभिक विद्यालयों के सचिव और ग्राशिस अध्यक्षों की उपस्थिति ही नहीं हुई। उपस्थित सचिव और ग्राशिस के अध्यक्षों को लंबित कार्य तुरंत प्रारंभ करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 27 विद्यालयों में कार्य प्रारंभ है और प्रगति पर भी है। जमुआ बीआरसी में 60 सचिव और ग्राशिस अध्यक्षों की उपस्थिति होनी थी लेकिन 28 अनुपस्थित रहे। बिरनी में 45 सचिव और ग्राशिस अध्यक्ष की उपस्थिति होनी थी लेकिन एक भी उपस्थित नहीं हुए।
22 जनवरी तक बैंच-डेस्क की खरीदारी करने का आदेश
जमुअाप्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कटरियाटांड, मवि रेम्बा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढाकीटांड़, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़कीटांड के प्रधान शिक्षक सह सचिव और ग्राशिस अध्यक्ष ने प्राक्कलित राशि 4-5 लाख से अधिक राशि निकासी और असैनिक कार्य को लंबित रखा है। चारों विद्यालयों के सचिव और ग्राशिस अध्यक्ष पर जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की अनुशंसा की गई है। समीक्षा के क्रम में सभी प्रारंभिक विद्यालयों में गुणवत्ता और मानक के अनुरूप आगामी 22 जनवरी, 2017 तक बेंच-डेस्क की खरीदारी वायरिंग कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा बैठक में एई, संबंधित प्रखंडों के जेई और बिरनी के डीपीओ की उपस्थिति हुई।
No comments:
Post a Comment