धनबाद / वरीय संवाददाता धनबाद के 1103 शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। प्रोन्नति के अंतर्गत ग्रेड 4 एवं ग्रेड 7 में प्रोन्नति हेतु तैयार वरीयता सूचि का अनुमोदन आज जिला शिक्षा स्थापना समिति के द्वारा किया गया।
वरीयता सूचि में कुल 1103 शिक्षक/शिक्षिकाओं का नाम सम्मिलित है जिसमे से विज्ञानं,कला एवं भाषा में कुल 420 शिक्षक/शिक्षिकाओं को ग्रेड 04 में प्रोन्नति दी जायेगी। स्थापना समिति ने जिस सूची को मंजूरी दी है उसमें ग्रेड 04 (स्नातक प्रशिक्षित) विज्ञानं में 159,कला में 143 ,भाषा में 114 एवं उर्दू में 04 शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रोन्नति दी जानी है। अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस निर्णय पर उपायुक्त महोदय, जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद एवं स्थापना समिति के अन्य पदाधिकारियो के प्रति आभा प्रकट किया। आभार व्यक्त करने वालो में जिलाध्यक्ष संजय कुमार,राजकुमार वर्मा, शंभुशरण अम्बष्ट, मो0 कलामुद्दीन,विनय रंजन तिवारी,रामस्वरूप प्रसाद,अशोक कुमार,विजेंद्र पांडेय,मदन मोहन महतो,उदय प्रताप भट्ट ,बृजभूषण पांडेय समेत दर्जनों शिक्षक शामिल थे। इधर झारखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी बधाई दी है। साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक से अनुरोध किया कि जल्द ही सूचि अनुमोदित कराकर प्रोनत्ति की प्रक्रिया पूरी की जाए।
वरीयता सूचि में कुल 1103 शिक्षक/शिक्षिकाओं का नाम सम्मिलित है जिसमे से विज्ञानं,कला एवं भाषा में कुल 420 शिक्षक/शिक्षिकाओं को ग्रेड 04 में प्रोन्नति दी जायेगी। स्थापना समिति ने जिस सूची को मंजूरी दी है उसमें ग्रेड 04 (स्नातक प्रशिक्षित) विज्ञानं में 159,कला में 143 ,भाषा में 114 एवं उर्दू में 04 शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रोन्नति दी जानी है। अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस निर्णय पर उपायुक्त महोदय, जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद एवं स्थापना समिति के अन्य पदाधिकारियो के प्रति आभा प्रकट किया। आभार व्यक्त करने वालो में जिलाध्यक्ष संजय कुमार,राजकुमार वर्मा, शंभुशरण अम्बष्ट, मो0 कलामुद्दीन,विनय रंजन तिवारी,रामस्वरूप प्रसाद,अशोक कुमार,विजेंद्र पांडेय,मदन मोहन महतो,उदय प्रताप भट्ट ,बृजभूषण पांडेय समेत दर्जनों शिक्षक शामिल थे। इधर झारखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी बधाई दी है। साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक से अनुरोध किया कि जल्द ही सूचि अनुमोदित कराकर प्रोनत्ति की प्रक्रिया पूरी की जाए।
No comments:
Post a Comment